atithi shikshak bharti 2022 mp|atithi shikshak block wise vacancy|atithi shikshak form pdf|list of guest faculty under sankul|gfms portal login scorecard:लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 326 द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को सूचित किया गया है कि अतिथि शिक्षक पोर्टल को एक बार फिर से पुनः शुरू किया जाए।गौरतलब है कि कुछ आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं कि वे अतिथि शिक्षक पोर्टल में सत्यापन नहीं करा पाए हैं। अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार- EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन के लिए अतिथि शिक्षक पोर्टल को 20 जुलाई 2022 तक पुनः खोलने का कष्ट करें।
शैक्षणिक सत्र 2022 23 के लिए अतिथि शिक्षक रिक्तियों का अपडेशन कार्य 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ किया जाएगा एवं जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त हैं वहां 20 जुलाई 2022 को SMC/ SMDC की बैठक पद रिक्त होने की स्थिति में आयोजित की जाएगी। जबकि 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।
GFMS Portal 2022 23
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. शिक्षकों की कमी के चलते प्रदेश की स्कूलों में व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. इस मुद्दे को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की विभिन्न स्कूलों में 22,000 अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) की भर्ती करने का निर्णय लिया है.
शिक्षकों की भारी कमी को के चलते प्रदेश सरकार 20000 नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है बता दें कि इस वक्त प्रदेश की सैकड़ों सरकारी स्कूलों में 40,000 से अधिक अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब 20000 नए शिक्षकों की भर्ती की बात सामने आ रही है।
Madhya Pradesh Atithi Shikshak Bharti
जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है, वहां अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण 20 जुलाई 2022 से अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन कर किया जाएगा। जिसके लिए विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) दिनांक 21 से 23 जुलाई 2022 तक संपन्न की जाएगी। 25 जुलाई 2022 को SMDC की बैठक आयोजित की जाएगी एवं 26 जुलाई 2022 से अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा विद्यालय में जॉइनिंग दी जाएगी।
इसे भी जरूर पढ़ें:- एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2022
शिक्षक विषय शिक्षकों के रिक्त पद के लिए भी इसी प्रक्रिया के अनुसार ही अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन रूप से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।आप अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा देना चाहते है तो GFMS portal के माध्यम से अतिथि शिक्षक की भर्ती शुरू हो चुकी है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में अपनी सेवा देने के आपको विद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करना होगा
आवेदन करने के लिए आपके पास स्कोर कार्ड का होना जरुरी है जिसके आधार अपर आपको GFMS पोर्टल के माध्यम से जोइनिंग दी जाएगी इस आर्टिकल में हम आपको शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों भर्ती प्रकिया के बारे में विस्तार से बताने वाले है|
इसे भी जरूर पढ़ें:- एमपी बिजली बिल माफी योजना
अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ|atithi shikshak bharti 2022 mp
- सबसे पहले आपको GFMS portal पर विजिट करना होगा और अपने मोबाइल नंबर तथा password से पोर्टल लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है
- अब आपको राईट साईट पर मेनू को क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
संभावित रिक्तियाँ – मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली
- जिले-वार रिक्तियाँ,
- ब्लॉक-वार रिक्तियाँ
- विषय-वार रिक्तियाँ,
- अपने निवास के आस-पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ मेप पर देखें (GIS)
अतिथि शिक्षक आपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करे
- GFMS Portal पर ‘अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करे।
- VIEW GUEST FACULTY SCORE CARD पेज खुलेगा।
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, यूजरनाम दर्ज करे
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर
- My Guest faculty score card बटन पर क्लिक करे।
- आपका स्कोर कार्ड PDF में डाउनलोड हो जायेगा।
gfms portal login scorecard
सबसे पहले आधिकारिक GFMS Portal वेबसाइट www.gfms.mp.gov.in पर जाये।
इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे।