join

Bageshwar Dham Token Booking 2024|Bageshwar Dham Online Token

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

bageshwar dham sarkar token booking|बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा online|बागेश्वर धाम टोकन लिस्ट|बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2024|बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा Contact number:हम बात कर रहे हैं Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur की। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित पवित्र धामों में से एक धाम है। बागेश्वर धाम सरकार का नाम आपने सुना ही होगा और यह भी जानते होंगे की बागेश्वर धाम में लोग अपनी अर्जी लेकर जाते हैं और किस प्रकार से धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्याओं का निदान करते हैं।Bageshwar Dham Sarkar-आजकल बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है | यहां पर भगवान श्री बालाजी की महिमा बताई जा रही है|

 बागेश्वर धाम में जो भी श्रद्धालु आता है | उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी की जाती है | यहां पर आपको अपनी अर्जी लगा कर जो भी समस्याएं हैं | उन सभी समस्याओं के समाधान आसानी से हो जाते हैं |बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी (Bageshwar Dham) को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है। लेकिन बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग जाने से कतरा रहे है। ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा की घर बैठे हम कैसे अपनी अर्जी लगाएं। तो आइए हम आपको बताते है कि आप बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में घर बैठे कैसे अर्जी लगा सकते है।

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2024

दोस्तों आए दिन बहुत से लोग बागेश्वर धाम टोकन कब मिलेगा या फिर बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा के बारे में पूछते रहते हैं, चलिए आज जानते हैं कि बागेश्वर हम टोकन कब और कैसे मिलेगा, बागेश्वर धाम टोकन बागेश्वर धाम सरकार द्वारा वितरित किया जाने वाला एक नंबर है, जिसके जरिए आप बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपनी अर्जी लगवा सकते हैं या मिल सकते हैं.

बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा ?

बागेश्वर धाम टोकन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले टोकन वितरण व्यवस्था को समझना होगा

  • सबसे पहले बागेश्वर धाम समिति एक date निर्धारित करती हैं, जिस दिन टोकन डाले जाएगे
  • बागेश्वर धाम टोकन बागेश्वर धाम पर ही डाले जाते हैं, इसलिए धाम पर जाना जरुरी हैं
  • उसके बाद टोकन प्राप्त करने के लिए एक पर्ची पर या कागज के टुकड़े अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखना होता है, और बागेश्वर धाम टोकन बॉक्स में डालना होता है
  • टोकन डालने के बाद लॉटरी सिस्टम से बागेश्वर धाम टोकन बॉक्स में से एक-एक पर्ची को निकाला जाता है, और जिन्हें टोकन प्राप्त होता है, उन्हें बागेश्वर धाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर फोन कॉल से सूचित करती है

bageshwar dham token booking

बागेश्वर (Bageshwar Dham) की अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है। की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा जिसके लिए आपको बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) जाना होगा। बागेश्वर धाम में टोकन एक महीने में किसी एक विशेष तारीख को दिया जाता है। जिसमें महीने भर की टोकन वितरित किए जाते है। उस दिन आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंच होगा।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है। इसके बाद आपको टोकन ले लेना है।बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में टोकन लेने के बाद आपको मोबाइल फोन द्वारा महाराज के सेवक बता देंगे की किस दिन आपकी अर्जी लगना है। उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी। लेकिन यदि उस दिन ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती तो तो आप अपने घर से कैसे अर्जी लगवा सकते है।

इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी (Bageshwar Dham) को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला (Bageshwar Dham) जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी।

बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के बाद इन चीजों का त्याग करें

लाल रंग के कपड़े में नारियल के साथ अर्जी को बांधकर और ओम बागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करने के बाद आपको अपने घर में लहसुन प्याज और मांस मदिरा को पूर्णता बंद करना होगा, आप यह सब घर पर कर सकते हैं, उसके बाद आपको लाल रंग के कपड़े में बधे नारियल को घर पर किसी कमरे में रख लेना हैं, पूजा घर में भी रख सकते हैं, उसके बाद भविष्य में आप जब बागेश्वर धाम सरकार जाए, तो उस नारियल को साथ में ले जाएं अन्यथा घर पर ही रखा रहने दें|

Bageshwar Dham Token List Pdf Download

बागेश्वर धाम टोकन लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड, दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार टोकन लिस्ट जिसमे जनवरी , फरवरी और मार्च माह के टोकन वितरित किये गए हैं , बागेश्वर धाम लिस्ट डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे .

Download Pdf File

बागेश्वर धाम महाराज से सीधी बातचीत कैसे करे ?

बागेश्वर धाम महाराज से सीधी बातचीत करने के लिए सबसे पहले बागेश्वर धाम वेबसाइट और बागेश्वर धाम Youtube चैनल को बीच बीच में देखते रहे ।

  1. सबसे पहले बागेश्वर धाम सोशल मीडिया को फॉलो करो
  2. बागेश्वर धाम महाराज अपने भक्तों से सीधी बातचीत Youtube और फेसबुक लाइव के दौरान करते हैं
  3. लाइव के बीच में आपको एक मोबाइल नंबर दिया जाता हैं
  4. जिस पर आपको कॉल करना होता हैं

दोस्तों इस तरह आप भी बागेश्वर धाम महाराज से सीधी बातचीत कर सकते हैं , अगर आपका कॉल लगता हैं तो आप भी बागेश्वर धाम महाराज से सीधी बात कर सकते हैं ।

बागेश्वर धाम जाने से पहले क्या करना चाहिए?

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है। इसके बाद आपको टोकन ले लेना है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में टोकन लेने के बाद आपको मोबाइल फोन द्वारा महाराज के सेवक बता देंगे की किस दिन आपकी अर्जी लगना है। उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी।

दिव्य दरबार बागेश्वर धाम कहाँ पर है?

Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और भक्तों का भला करते हैं। इस मंदिर / धाम में आने के लिए सभी भक्तगणों को अपनी अर्जी लगानी होती है। अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है।

बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?

बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है