join

Jharkhand E-pass online 2022″E pass” Jharkhand nic in Registration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Jharkhand E-pass online 2022 |  https://epassjharkhand.nic | epass jharkhand.nic.in download: कोरोनावायरस की बढ़ती स्थिति को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों के हितों में बहुत से दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किए जा रहे हैं जिसमें लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे महामारी की स्थिति में घरों से बाहर तभी निकले यदि बहुत ही आपातकालीन स्थिति है या कोई अन्य कार्यालयों का जरूरी काम है अन्यथा लॉक डाउन की स्थिति में घरों में सुरक्षित रहे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें कोरोनावायरस की आपातकालीन स्थिति में जहां एक और देश की आर्थिक स्थिति खराब हुई है वहीं पर व्यक्तिगत रूप में भी लोगों की मानसिक व शारीरिक तनाव बढ़ गए हैं।

इसीलिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि लोगों को किसी भी स्वास्थ्य और खाद्य संबंधी कोई भी परेशानी ना उठानी पड़े ,इसके लिए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक जानकारी बताई जा रही है स्वास्थ्य को लेकर योग संबंधी शिविर ऑनलाइन ही लगाए जा रहे हैं केंद्र व प्रत्येक राज्यों की सरकार द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में भी प्रत्येक सुविधाएं आम जनता तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं यदि फिर भी व्यक्ति विशेष या अधिकारी को घरों से किसी भी कारण बाहर जाना पड़ रहा है अर्थात अंतर जिला या राज्य तो इसके लिए Lockdown E-pass सुविधाएं प्रदान की जा रही है ऐसे ही झारखंड सरकार द्वारा भी लॉकडाउन की स्थिति मैं झारखंड Lockdown E-pass सेवा आवश्यक कर दी गई है और लॉकडाउन की स्थिति भी 27 मई बढ़ा दी गई है 

Jharkhand E-pass online

झारखंड ऑनलाइन लॉकडाउन E-pass की सुविधा राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार जारी किए गए हैं यह सेवा केवल लॉकडाउन के दौरान ही उपलब्ध होगी ईपास यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री जो अपने vehicle से यात्रा कर रहे हैं उनके लिए आवश्यक है e-pass आपातकालीन स्थिति में जैसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए अस्पताल जाने के लिए या सरकारी कर्मचारी या बाहरी राज्य में यात्रा करने अर्थात किसी भी जरूरी कार्य के लिए आपको ईपास बनाते समय कारण बताना होगा तभी ई पास आवेदन का सत्यापन किया जाएगा यदि वह कार्य आवश्यकता पूर्ण होगा तभी आपको ई पास ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाया जाएगा ईपास निम्न आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा यदि आपको –

  • going outside Jharkhand 
  • outside the district but within Jharkhand
  • within the district boundary 
  • coming inside Jharkhand

यात्री को यात्रा के लिए आवश्यक ईपास प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है आवेदन करने के 24hours बाद आपको ऑनलाइन ही E-pass प्रदान कर दिया जाएगा|

Jharkhand E pass|jharkhand.nic.in e pass

OrganizationJharkhand Police
TopicsJharkhand Lockdown Travel Pass For Vehicle
Apply forAll travellers
Kerala Police Pass ApplyOnline
Article CategoryGovernment Scheme
Official Websitehttps://epassjharkhand.nic.in/
Issued ValidityDuring Corona Lockdown
Helpline Numbers

झारखंड ऑनलाइन ईपास के लिए आवश्यक दस्तावेज

ईपास के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची में आपका कोई भी पहचान पत्र पहचान पत्र होना आवश्यक है

  • voter card voter card aadhar card passport PAN card driving licence
  • passport size photograph (300x500px)250kb
  • government ID proof
  • vehicle document
  • यदि आप पहले भी करोना से संक्रमित हो तो मेडिकल रिपोर्ट का होना भी आवश्यक है|

how to apply for online Jharkhand E-pass

Step 1 -: झारखंड ई पास आवेदन के लिए सबसे पहले आपको गवर्मेंट के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा|https://epassjharkhand.nic.in/

 Step2 :- website ओपन करते ही आप E-pass management system के होम पेज पर आ जाएंगे अब आपको अपना वैलिड मोबाइल नंबर डालकर उसे submit करना है सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर  OTP
आता है वन टाइम पासवर्ड सबमिट करने के बाद आपको अपना एक password  सिलेक्ट करना है password confirmation करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है

Step 3:- पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब आपको झारखंड के E-pass management system होमपेज पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ login करना है

Step 4:- login करने के बाद आपके सामने आपकी user profile ओपन हो जाएगी जिसमें आपको progress bar बताई जाएगी कि आपने अपनी profile में कितने इंफॉर्मेशन अभी दी है अब आपको current progress status जाकर सबसे पहले अपनी personal detail fill करनी है

  • personal detail 
  • users profile 
  • name >DOB>  gender> father’s name> nationality> mobile number> correspondence address> address >state> district= save

Step5-:Fill करने के बाद आपको documents पर जाना होगा जिसमें आपको आवेदन पत्र के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों को upload करना है

  • upload documents 
  • document details
  • ID type select  -Aadhar card / driving licence /PAN card etc 
  • ID number upload ID photo
  • Save

Step 6 -: व्यक्तिगत और दस्तावेज की जानकारी देने के बाद आपको प्रोफाइल के Deshbord में जाकर apply for E-pass पर क्लिक करना है

अब आपको e-pass से संबंधित या अपनी यात्रा से संबंधित जानकारी आवेदन पत्र के अनुसार प्रदान करनी है जिसमें जानकारी के अनुसार अब आपको बताना होगा कि आप किस राज्य जाना चाह रहे हैं यह किस राज्य से आप झारखंड में प्रवेश करना चाह रहे हैं आपको यह सारी जानकारी आवेदन पत्र में पूछे अनुसार बतानी होगी यदि आप किसी भी तरह की गलती करते हैं इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार है आपकी आपके द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी सत्यता के आधार पर होनी चाहिए

  • Request for E-pass 
  • E-pass details
  • select approving district for E-pass
  • type of E-pass
  • current adress >state visiting >district visiting >address E-pass category> type of journey > request schedule(from) >request schedule (To)>type of vehicle (private vehicle only )> number of person >enter name of all person( including applicant as common separated)> vehicle registration number> reason for E-pass> vehicle document all person >document select >declaration =save


Step7-: आवेदन पत्र की संपूर्ण जानकारी सेव करने के बाद आपकी application request accept की जाएगी और आपको एक receipt  मिलेगी , application form सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 या 2 दिन के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर e-pass generate होने का मैसेज आ जाएगा मैसेज आते ही आपको download कर लेना है आप login करके भी view e-pass पर जाकर अपना lockdown e-pass download कर सकते हैं

Comments are closed.