join

Rajasthan IT Job Fair 2022 Online Registration @ itjobfair.rajasthan.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Rajasthan IT Job Fair 2022|IT Job Fair Rajasthan|Rajasthan IT Job Fair Bharti 2022|Rajasthan IT Job Fair Recruitment 2022|Rajasthan IT Job Fair Vacancy 2022:: राजस्थान में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए डिजिफेस्ट जॉबफेयर 2022 का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई कंपनियां शामिल हो सकती हैं| आगामी 11 एवं 12 नवंबर को जाेधपुर में जॉब फेयर का आयोजन होगा. इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभांवित होने की उम्मीद है. रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा|

राजस्थान कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए 14 नवम्बर को स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मेगा जॉब फेयर’ आयोजित किया जाएगा। आयुक्त रेणु जयपाल ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। रेणु जयपाल ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन, हेल्प डेस्क, कम्पनियों की स्टॉल्स सहित सभी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया।

Rajasthan IT Job Fair 2022

रेणु जयपाल ने कहा कि जॉब फेयर में आने वाले आशार्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से की जाए। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन से लेकर कम्पनियों में रोजगार पाने तक की पूरी प्रक्रिया आसान हो। हेल्प डेस्क की ऐसी व्यवस्था हो, जहां उन्हें आवश्यक हर मदद मिल जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के मुताबिक सभी तैयारियां तय समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है|आयुक्त जयपाल ने बताया कि इस एक दिवसीय जॉब फेयर में विभिन्न सेक्टर की 50 से अधिक नामी कंपनियां भाग लेंगी, जो मौके पर ही युवाओं को प्लेसमेंट देंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ओर से जारी क्यूआर कोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा|

itjobfair.rajasthan.gov.in 

आर्टिकल का नामIT Job Fair Rajasthan
जॉब फेयर का आयोजन11 और 12 नवंबर 2022
विभागसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
उद्देश्यशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देना
लाभार्थीराज्य के युवा
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://itjobfair.rajasthan.gov.in/

विद्या सम्बल योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन

Rajasthan IT Job Fair Recruitment 2022 का उद्देश्य

बेरोजगार युवा नौकरी ढूढ़ते ढूँढ़ते बहुत परेशान हो चुका है, राजस्थान सरकार द्वारा ये बहुत आसान रास्ता है बेरोज़गारो तक रोजगार पहुँचने का। कॅरोना काल के चलते लॉकडाउन लगने के कारण भारत देश की GDP और ज़्यदा घट चुकी है। जिसके चलते राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश में इस समस्या का समाधान हेतु सेवायोजन पोर्टल को पारित किय है। जिसके द्वारा बेरोजगार युवा को नौकरी की तलाश में दर बा दर नहीं घूमना पड़ेगा। आवेदक किसी भी जात या धर्म से हो परन्तु राजस्थान के मूल निवासी है तब आवेदक राजस्थान रोजगार मेला 2022 का लाभ उठा सकते है।

Rajasthan IT Job Fair Bharti 2022 ये कंपनियां होंगी शामिल

महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडाफोन, ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प समेत 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी|

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Yojana

Rajasthan Rojgar Mela 2022 पात्रता मानदंड

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • केवल बेरोजगार युवा ही योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
  • जॉब फेयर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, ग्रैजुएट, फ्रेशर्स, अनुभवी सभी लोग पात्र होगे।

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • पहचान पत्र
  • एसएसओ आई डी(SSO ID)
  • आवेदक की शेषिक योग्यताओ से जुडी मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का आधार कार्ड

Rajasthan IT Job Fair 2022 Online Registration @ itjobfair.rajasthan.gov.in

  • जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पहले अभ्यर्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|
  • इसके लिए http://itjobfair-rajasthan-gov वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं|
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Rajasthan IT Job Fair
  • होम पेज पर ही आपको Job Seekers Registration Form का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको Job Seekers Registration Form पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्टर फॉर्म खुल जाएगा।
  • आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी|
  • युवा क्यूआर कोड सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे|
  • इस प्रकार आईटी जॉब फेयर राजस्थान में आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जॉब फेयर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है|