join

Bitcoin kaise kharide

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Bitcoin kaise kharide

बिटकॉइन खरीदने के उपाय

बिटकॉइन खरीदने के लिए कुछ आसान तरीका हम बताएंगे । इसकी खरीदारी आप इंडियन रुपये में कर सकते हैं। जैसे आप सोने की खरीदारी करते हैं वैसे ही आप इसको भी खरीद सकते हैं । आप आए दिन ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खरीद बिक्री किए ही होंगे । इसकी खरीद बिक्री आप लोग वेबसाईट और मोबाईल एप के माध्यम से कर सकते हैं । Bitcoin kaise kharide

हम आप लोगों के कुछ ऐसे पोपुलर वेबसाईट का नाम बताएंगे जिसके द्वारा आप लोग आसानी से इसकी खरीद बिक्री कर सकते हैं । इसके लिए दो वेबसाईट है-प्रथम Unocon और दूसरा है-Zebpay.    Unocon-www.unocoin.com  & www.jebpay.com

Bitcoin खरीदने का प्रोसेस

  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया साइन अप का पेज खुलकर आ जाएगा । जिसमें आपको पूछे गए सारे डिटेल्स भरने होंगे और साइन अप पर क्लिक करना होगा ।
  • जब आप का साइन अप का प्रोसेस पूरा हो जाता है तो इसके बाद आप लॉगिन कर लें । जब आप लॉगिन कर लेते हैं तो उसके बाद आपको नेक्स्ट प्रोसेस में
  • अपने सब जरूरी डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे । आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए इसके लिए हमने आपको ऊपर बात दिया है । जब अपका डॉक्युमेंट्स अपलोड हो जाता है तो आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । अब आपको लगभग 24 घंटे तक इंटेजर करना होगा । कान्फर्मैशन के लिए एक मेल आएगा की अपका अकाउंट activate हो गया है ।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करके अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स सावधानी से भरना होगा। बैंक अकाउंट की जरूरत इस लिए पड़ता है की इसी के माध्यम से बिटकॉइन को आप खरीद पाएंगे । जब अपका अकाउंट डिटेल्स सक्सेससफुल हो जाएगा तो इसके बाद आपको कम से कम अपने अकाउंट में 1000 रुपये जमा करने होंगे । वैसे इससे ज्यादा भी राशि जमा कर सकते हैं जितना आपको बिटकॉइन चाहिए ।
  • इसके बाद आप बिटकॉइन खरीदने के अधिकारी हो जाएंगे । आप Buy बिटकॉइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं । जैसे ही आप खरीदेंगे तो ये अपने आप bitcoin में बदल जाएगा ।

बिटकॉइन को कहाँ बेच सकते हैं?

अब अपने बिटकॉइन तो खरीद लिया है लेकिन आप इसको बेचेंगे कहाँ । शायद इस तरह के कुछ सवाल आप लोगों के मन आ रहा होगा । लेकिन दोस्तों आप लोगों को घबराने की जरूरत नाहीं है । जिस आधिकारिक वेबसाईट पे जाकर आप लोगों ने इतनी मेहनत से अकाउंट बनाकर बिटकॉइन खरीदा था वहीं आपको अपने बिटकॉइन बेचने का ऑप्शन मिल जाएगा । Bitcoin kaise kharide

आप लोग Sell bitcoin पर क्लिक करके अपने बिटकॉइन आसानी से बेच सकते हैं । जब आप लोग अपने बिटकॉइन को बेच लेते है तो आप लोगों को withdrawal वाले ऑप्शन पर click कर देना है । इसको आप लोग अपने अकाउंट में डायरेक्ट send कर सकते हैं। आप देखेंगे की दो तीन दिन के बाद आप लोगों के अकाउंट में पैसा आ जायगा । Bitcoin kaise kharide

इसके अलावा Zebpay का एंड्रॉयड एप के माध्यम से भी बिटकॉइन खरीद सकते हैं । हालांकि इसका वेबसाईट भी है जो बहुत ही यूजर फ़्रेंडली है और इसकी पहुँच भी ठीक है ।‘इसके कई वेंडर्स भी हैं । वैसे ये दोनों वेबसाईट पोपुलर हैं । आप लोगों को जहाँ सुविधा लगे । आप अपने चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं । Bitcoin kaise kharide

तो देखा आप लोगों ने की कितना आसान तरीका है अकाउंट बनाना और बिटकॉइन की खरीद बिक्री करना । आपको ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाईट पर विज़िट करना है और अपना अकाउंट बनाना है । और अपना खरीद बिक्री करते रहना है । Bitcoin kaise kharide

Bitcoin यूज करने के फायदे

Bitcoin यूज करने के कई फायदे हैं क्यूंकी यह एक ग्लोबल मुद्रा बन चुकी है और दिन पर दिन इसका डिमांड बढ़ता ही जा रहा है । चलिए देखते हैं इसके क्या क्या फायदे हैं?

  • जैसे हम आप बैंक के माध्यम से शॉपिंग या अन्य दूसरे transaction करते हैं तो बैंक कुछ ज्यादा चार्जेस काट लेते हैं लेकिन Bitcoin में फी नाम मात्र का है ।
  • जैसे कभी कभी बैंक तकनीकी प्रॉबलम या अनयथेनटिक कार्य के चलते डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड बंद कर डेटा है लेकिन बिटकॉइन का अकाउंट कभी बंद नहीं होता है ।
  • Bitcoin के माध्यम से आप पूरी दुनिया के साथ transaction कर सकते हैं ।लेकिन सामान्य अकाउंट के साथ यह एक समस्या रहती है । 
  • चूंकि साधारण अकाउंट के मालिक या आका कोई न कोई होता है बिटकॉइन का मालिक कोई नहीं है अतः आप इसके माध्यम से दो नंबर का पैसा भी प्रयोग कर सकते हैं ।
  • Bitcoin को खरीद कर अगर लंबे समय के लिए छोड़ देंगे तो ये आपको बहुत ज्यादा फायदा देगा । यह लॉंग टर्म प्रोसेस होता है । अगर इसका पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो आप लॉंग टर्म के लिए लीजिए ।

Bitcoin यूज करने के नुकसान

इस संसार में कुछ चीजें बनी है तो उसके कुछ फायदे और नुकसान दोनों हैं जैसे की इस बिटकॉइन के साथ भी है । जहाँ इसके बहुत सारे फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं । चलिए देखते हैं क्या क्या इसके नुकसान है?

  • बहुत सारे अर्थशास्त्री बिटकॉइन को पोंजी स्कीम भी कहते हैं।
  • आरबीआई ने 24 दिसम्बर 2013 को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा की हम इस प्रकार की मुद्राओं के लेनदेन को किसी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं करते हैं । इस तरह एक लेनदेन को जोखिम कहा है।
  • इसमें बिजली की खपत ज्यादा होती है अतः इस कारण से भी इसकी पुरजोर आलोचना होती है ।
  • इसके कीमत में हमेशा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है अतः ये एक तरफ से risky भी है । इसका कोई मालिक नहीं हैं अतः इस नजरिए से भी थोड़ा रिस्की है ।
  • अगर किसी कारण से अपका खाता हैक हो जाए तो फिर इसकी जवाब देही किसी के पास नहीं है । आपका सारा बिटकॉइन चला जाएगा और दुबारा वापस लाने का कोई तरीका भी नहीं है।

तो साथियों इस लेख के माध्यम से हमने आपको बिटकॉइन क्या है और इसको कैसे खरीद और बेच सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किए हैं । आशा है आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा। अगर बिटकॉइन के बारे में कोई मन में प्रश्न आदि हो तो कमेन्ट सेक्शन से जरूर पूछें।

आप इसको भी पढ़ें!

आरोग्य सेतु एप्प

प्रश्न:-बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है?

उत्तर:- बिटकॉइन आभासी डिजिटल मुद्रा होती है अतः इसको ना हम देख सकते हैं और नाहीं लॉकर में रख सकते हैं । इसको हम सिर्फ अनलाइन वॉलेट में स्टोर कर सकते हैं । इसके लिए एक वॉलेट होता है जो कई प्रकार का होता है जैसे-मोबाइल वॉलेट, हार्डवेयर वॉलेट,डेस्कटॉप वॉलेट, और ऑनलाइन बेस्ड वालेट। Bitcoin kaise kharide

प्रश्न:- बिटकॉइन की खोज किसने किया था?

उत्तर:- Bitcoin जैसे डिजिटली मुद्रा का आविष्कार सन 2009 में Satoshi Namakato ने किया था ।

प्रश्न:- बिटकॉइन क्या होता है?

उत्तर:- बिटकॉइन एक तरह से डिजिटल करेंसी है जो विकेंद्रिकीत होती है इसको वर्चुअल यानि आभासी मुद्रा भी कहते हैं। यह दूसरे मुद्रा से भिन्न इसलिए है क्योंकि इसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं है । Bitcoin kaise kharide

प्रश्न:-Satoshi मुद्रा क्या होती है?

उत्तर:- बिटकॉइन की छोटी इकाई होती है एक बिटकॉइन में दस करोड़ ‘Satoshi’ होता है । यह एक बिटकॉइन मुद्रा का ही रूप होता है ।

प्रश्न:-मार्केट में बिटकॉइन मुद्रा की लिमिट क्या होती है?

उत्तर:-मार्केट में बिटकॉइन मुद्रा की लिमिट लगभग 21 मिलियन है। हालांकि समय के साथ इसमें बदलाव आता राहत है ।

प्रश्न:-बिटकॉइन खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाईट कौन सी है?

उत्तर:- बिटकॉइन खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाईट है – www.unocoin.com  & www.jebpay.com यहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर बिटकॉइन की खरीद बिक्री कर सकते हैं ।

प्रश्न:- बिटकॉइन का डेली रेट जानने के लिए क्या करें?उत्तर:-आप नियमित चेक करना चाहते हैं तो अपने ब्रॉउजर में बिटकॉइन today रेट डालकर सर्च करेंगे तो आपको इसका रेट मिल जाएगा । आप रोज इसको चेक कर सकते हैं । Bitcoin kaise kharide