join

Congress Candidate List 2024:Check Lok Sabha Elections Candidate List

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 39 नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पार्टी की Congress Candidate List 2024 जारी की. लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दरअसल, अगले सात दिनों के अंदर 2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है. लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. बीजेपी 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी हैं|

केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर Congress Candidate List 2024 की घोषणा की. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड, भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं. साथ ही इनमें 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है|

Congress Candidate List 2024

Congress Candidate First List कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की छह कर्नाटक की सात केरल की 16 तेलंगाना की चार मेघालय की दो लक्षद्वीप सिक्किम नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया।

बता दें कि तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया। इसी बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस सीईसी की अगली बैठक 11 मार्च को होगी। पहली सूची 7 मार्च को हुई बैठक के बाद जारी की गई।

Check Lok Sabha Elections Congress Candidate List 2024

Congress Candidates 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार (8 मार्च) को जारी हुई कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की सूची से पार्टी ने कई संदेश देने की कोशिश की है. पार्टी ने जिस तरह से अपने उम्मीदवारों का चयन किया है, उससे लगता है कि उसने समाज के हर तबके और उम्र-वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की है, खासकर पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन माकन ने कहा कि यह सूची युवाओं और अनुभवी नेताओं का शानदार मिश्रण है. लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और भूपेश बघेल जैसे कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी दंगल में उतारा गया है. आइये जानते हैं कि इस लिस्ट से कांग्रेस ने क्या कुछ सदेश देने की कोशिश की है.

Congress Candidate List 2024

क्रमांकसीटउम्मीदवार
1वायनाड (केरल)राहुल गांधी (कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष)
2जांगीर-चांपा – एससी (छत्तीसगढ़)डॉ. शिवकुमार डहरिया
3कोरबा (छत्तीसगढ़)ज्योत्सना महंत
4राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)भूपेश बघेल
5दुर्ग (छत्तीसगढ़)राजेंद्र साहू
6रायपुर (छत्तीसगढ़)विकास उपाध्याय
7महासमुंद (छत्तीसगढ़)ताम्रध्वज साहू
8बीजापुर एससी (कर्नाटक)एच.आर. अलगुर (राजू)
9हावेरी (कर्नाटक)आनंदस्वामी गद्दादेवरा मठ
10शिमोगा (कर्नाटक)गीता शिवराजकुमार
11हसन (कर्नाटक)एम. श्रेयस पटेल
12तुमकुर (कर्नाटक)एस.पी. मुद्दाहनुमेगौड़ा
13मंड्या (कर्नाटक)वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू)
14बेंगलोर ग्रामीण (कर्नाटक)डीके सुरेश
15कासरगोड (केरल)राजमोहन उन्नीथन
16कन्नूर (केरल)के. सुधाकरन
17वडाकारा (केरल)शफ़ी परम्बिल
18कोझिकोड (केरल)एम.के. राघवन
19पलक्कड़ (केरल)वी.के. श्रीकंदन
20अलाथुर-एससी (केरल)राम्या हरिदास
21त्रिशूर (केरल)के. मुरलीधरन
22चलाकुडी (केरल)बेनी बेहनन
23एर्नाकुलम (केरल)हिबी ईडन
24इडुक्की (केरल)डीन कुरियाकोस
25अलपुझा (केरल)के.सी. वेणुगोपाल
26मावेलिककारा-एससी (केरल)कोडिकुन्निल सुरेश
27पथानामथिट्टा (केरल)एंटो एंटनी
28अतिंगल (केरल)अदूर प्रकाश
29तिरुवनंतपुरम (केरल)शशि थरूर
30लक्षद्वीपमो. हमदुल्लाह सईद
31शिलांग-एसटी (मेघालय)विंसेंट एच. पाला
32तुरा-एसटी (मेघालय)सालेंग ए. संगमा
33नगालैंडएस. सुपोंगमेरेन जमीर
34सिक्किमगोपाल क्षेत्री
35जहीराबाद (तेलंगाना)सुरेश कुमार शेटकर
36नलगोंडा (तेलंगाना)रघुवीर कुंडुरु
37महबुबनगर (तेलंगाना)चल्ला वामशी चंद रेड्डी
38महबुबाबाद एसटी (तेलंगाना)बलराम नाइक पोरिका
39त्रिपुरा वेस्टआशीष कुमार साह