join

UP One Family One ID Portal|Family Id UP Registration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

familyid online registration|family id up gov in|UP One Family One ID Portal|Up Family Id Portal 2023|UP Family ID Ragistration:यह पोर्टल यूपी के उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी देगा जो वर्तमान में राशन कार्ड धारक नहीं हैं।उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की ओर से गुरुवार को एक परिवार, एक पहचान पत्र के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है। बताया गया है कि प्रदेश सरकार एक परिवार-एक नौकरी के प्रस्ताव को लागू करने जा रही है। इसी के तहत एक इकाई के रूप में One Family One ID बनाने के लिए पोर्टल को लॉन्च किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार ऐसे सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं हैं, वे पहचान पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जबकि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड हैं, उन्हें परिवार पहचान पत्र माना जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने की बड़ी योजना पर कार्य कर रही है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने ‘परिवार आईडी- एक परिवार एक पहचान’ बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बुधवार को जारी कर दी। ऐसे वो सभी परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र नहीं हैं, यानी जिनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है, वह यहां से परिवार आईडी बनवाकर योजना का लाभ ले सकेंगे।

UP One Family One ID Portal

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘परिवार आईडी- एक परिवार एक पहचान’ बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है। इसके जरिए अब लोग आसानी से सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। इसमें अहम बात यह कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले जिन भी परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह इसके जरिए योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। सस्ता और मुफ्त राशन भी इसी पोर्टल के जरिए परिवारों को मिल सकेगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसे भी परिवार हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र नहीं हैं। इनमें अधिकतर वो परिवार शामिल हैं जिनके पास राशन कार्ड है ही नहीं।

इस पोर्टल की सहायता से अब परिवार अपनी आईडी बनवा सकेंगे, और आईडी के जरिए योजना का फायदा उठा सकेंगे।प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि ‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी की जाएगी, जिससे राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव डेटाबेस तैयार होगा।यह डेटाबेस लाभार्थी योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समय से लक्ष्य को पाने, योजनाओं के पारदर्शी संचालन, पात्र लोगों को योजना का शत प्रतिशत लाभ देने और आम जनता के लिए सरकारी सुविधाओं के सरलीकरण में सहायक होगा।

UP Family ID Card Ragistration

पोर्टलUP Family ID Ragistration Portal
राज्यउत्तर प्रदेश
विभागउत्तर प्रदेश पहचान प्राधिकरण विभाग
लाभप्रत्येक परिवार के सदस्य को रोजगार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Official Websitehttps://familyid.up.gov.in

PM Kusum Yojana Online Registration

Family Id UP Registration

उत्तर प्रदेश के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, उनकी राशन कार्ड आईडी ही उनकी परिवार की आईडी होगी। अन्य लोगों को इस पोर्टल के जरिए आईडी दी जाएगी। एक परिवार एक पहचान योजना के सभी परिवारों को एक विशिष्ट पहचान मिलेगी। इन आईडी के तहत यूपी के परिवारों का लाइव व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा।इस योजना के माध्यम के तहत प्राप्त डाटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में यूपी में रहने वाले करीब 3.59 करोड़ परिवारों के 14.92 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है।

इन परिवारों का राशन कार्ड नंबर ‘परिवार पहचान पत्र’ के रूप में काम करेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में नहीं आने वाले परिवारों को इस योजना के तहत आईडी पोर्टल के माध्यम से परिवार आईडी दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि यह पोर्टल उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी देगा जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं। यहां वे खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को पोर्टल से जोड़कर आवेदन कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Kaushal Vikas Yojana Online Apply

यूपी परिवार आईडी के उद्देश्य| UP Family ID Ragistration उद्देश्य

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अनुसार ” एक परिवार एक पहचान ( Ek Parivar Ek Pahchan Mission ) ” के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा , जिसमें परिवार के सदस्यों का एक विस्तृत डाटा बेस होगा और उसी डेटाबेस के आधार पर परिवार के सदस्यों को रोजगार व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • इस UP Family ID Ragistration के द्वारा सरकार प्रत्येक परिवार के 1 सदस्यों को उत्तर प्रदेश राज्य में रोजगार से से जुड़े कि जिससे परिवार के कल्याण होगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा परिवार के सदस्यों को सरकारी योजना और अन्य केंद्रीय योजना का लाभ UP Family ID Card के आधार पर दिया जाएगा।
  • सरकार UP Family ID प्राप्त करने वाले परिवार के सदस्यों की स्थिति को देखते हुए नई योजनाओं का निर्माण कर उसका लक्ष्य प्राप्त करेगा।
  • सभी परिवार को UP Family ID Card प्रदान करके पारदर्शिता को कम करने का प्रयास सरकार के द्वारा इस मिशन के तहत किया जाएगा।

यूपी परिवार आईडी रजिस्ट्रेशन योग्यता| UP Family ID Ragistration Eligibility

  • परिवार का प्रत्येक सदस्य जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह UP Family ID Card Ragistration कर सकता है।
  • यूपी परिवार आईडी या UP Family ID Card के लिए केवल उत्तर प्रदेश का रहने वाला व्यक्ति ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है या अप राशन कार्ड के पात्र नहीं है फिर भी आप UP Family ID Card Ragistration कर सकते है।
  • उत्तर प्रदेश के 14 करोड़ परिवारों को UP Family ID Card Ragistration नहीं करना होगा क्योंकि उनका राशन कार्ड नंबर ही उनका परिवार आईडी नंबर माना जाएगा।
  • जिनके पास आधार कार्ड है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है वह व्यक्ति UP Family ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

Mahila Bachat Yojana 2023

यूपी परिवार आईडी बनाने के लिए दस्तावेज | UP Family ID Ragistration Documents

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड अगर उपलब्ध है तो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • व्यवसाय अनिवार्य नहीं

UP Pankh Portal Registration

लाभार्थियों को यह होगा फायदा

इस आईडी से परिवार के किसी एक सदस्य की ओर से जाति या निवास प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों की तरफ से आवेदन करने की स्थिति में आसानी से बिना किसी परेशानी के प्रमाण पत्र मिल सकेगा। बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र के लिए भी आसानी से इसके जरिए आवेदन कर पाएंगे।

यूपी में ‘परिवार आईडी- एक परिवार एक पहचान’ के लिए पोर्टल घर बैठे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

दरअसल, सरकार प्रदेश में रहने वालों को सस्ता या मुफ्त राशन देती है। पोर्टल इस योजना का फायदा भी लेने के लिए है। जिनके पास राशन कार्ड पहले से हैं उन्हें राशन कार्ड के आधार पर ही राशन मिलेगा। हालांकि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो भी इस योजना का फायदा ले सकेंगे हैं। पूरा परिवार पोर्टल पर कनेक्ट किया जा सकता है और अपनी 12 अंकों की आईडी की सहायता से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल योजना का फायदा लेने वाले ही नहीं बल्कि अन्य परिवार भी इस पोर्टल पर कनेक्ट हो सकते हैं। यूपी के सभी परिवार चाहे योजना से लाभांवित हों या न सभी पोर्टल पर अपनी आईडी बना सकते हैं। इससे उनकी और उनके परिवार की भी जानकारी यूपी के डेटाबेस में जुड़ेगी। घर बैठे सभी आवेदन आसानी से ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

family id up gov in

इस परिवार आईडी से सभी विभागों की सरकारी योजनाओं के डेटाबेस से एक साथ जोड़ा जाएगा। ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करेगा तो उसे अपने सभी अभिलेखों को स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। परिवार आईडी से ही काम चल जाएगा। परिवार आईडी पोर्टल पर आधार आधारित ई-केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध है।

परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य अपने और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। व्यक्ति खुद भी आवेदन कर सकता है। इसके अलावा जनसुविधा केंद्रों व ग्राम सचिवालयों में भी आवेदन करवाए जा सकते हैं। जनसेवा केंद्रों से आवेदन करने पर 30 रुपये रुपये फीस लगेगी। आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की तरह होगी। परिवार और परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी लेखपाल के माध्यम से करेंगे।

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से करेंगे।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को परिवार आईडी बनवाने की जरूरत नहीं होगी। राशन कार्ड आईडी ही परिवार आईडी होगी।

up familyid online registration @ family id up gov in

  • इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी होगी। जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं हैं और उनका राशन कार्ड नहीं है, उन्हें ही फैमिली आईडी पोर्टल www.familyid.up.gov.in के माध्यम से फैमिली आईडी लेनी होगी। भविष्य में लोगों को इस आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, वे भी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • परिवार रजिस्‍ट्रेशन हेतु सभी सदस्‍यों का मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्‍यम से e-KYC किया जाना अनिवार्य है, जिसके लिये सभी सदस्‍यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये।
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्‍ध है, उनकी राशन कार्ड संख्‍या ही फैमिली आई0डी0 होगी तथा उनको फैमिली आई0डी0 बनवाने की आवश्‍यकता नहीं है। उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरान्त आधार संख्या डालकर फैमिली आई0डी0 डाउनलोड/प्रिन्ट की जा सकती है।
  • ऐसे व्‍यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुये हैं, उन्‍हें किसी अन्‍य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है।
  • रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में समस्‍त आवश्‍यक जानकारी पूर्णत: सही भरें, जिससे कि सत्‍यापन आसानी से किया जा सके।
  • फैमिली आई0डी0 की अद्यतन स्थिति को 15 अंकों के एप्‍लीकेशन नंबर को Track Application Status में डालकर देखा जा सकता है।