join

Bitcoin Kya hota hai?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Bitcoin Kya hota hai?

चलिए हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से बताएंगे की Bitcoin का क्या महत्व है और इससे कैसे आप आप पैसा कमा सकते हैं?

Bitcoin Kya hota hai

बिटकॉइन एक तरह से डिजिटल करेंसी है । इसको वर्चुअल यानि आभासी मुद्रा भी कहा जाता है । यह अन्य मुद्रा से भिन्न इसलिए है क्योंकि इसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं है । इसको आप सिर्फ आभास कर सकते हैं । यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको न आप छु सकते हैं और न ही देख सकते हैं । बाकी currencies को तो आप देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं जैसे-Rupee और dollar.

Bitcoin का आविष्कार सन 2009 में Satoshi Namakato ने किया था । इसके बाद से यह काफी लोकप्रिय होता गया। आप इसको अनलाइन अपने wallet में स्टोर करके रख सकते हैं । यह एक विकेंद्रिकीत मुद्रा है जिसको कंट्रोल करने के लिए कोई सिस्टम या संस्था नहीं है जैसे अन्य मुद्राओं के लिए है बैंक आदि । इसका कोई मालिक नहीं होता है । Bitcoin Kya hota hai

Bitcoin का प्रयोग क्यों किया जाता है?

इसका प्रयोग हम आनलाइन पेमेंट करने के लिए करते हैं ।लोग एक दूसरे के साथ बिटकॉइन के माध्यम से बिना किसी क्रेडिट कार्ड,डैविट कार्ड या बैंक के माध्यम से आसानी transaction करते हैं । उनको किसी प्रकार की दिक्कत भी नहीं होती है । इससे आप आराम से अनलाइन हर चीज खरीद बिक्री कर कर सकते हैं । Bitcoin Kya hota hai

अब तो जैसे जैसे इंटरनेट दुनियाँ पर अपनी पकड़ बढ़ा रहा है वैसे-वैसे बिटकॉइन के विस्तार का भी मार्ग प्रशस्त हो रहा है और इसका प्रयोग ज्यादातर अनलाइन डेवलपर्स,नॉन प्रॉफ़िट ऑरगेनाइजेसन और इन्टरप्रीन्यौर वर्ग के लोग बहुत तेजी से कर रहे है।  अतः इसका दर्जा ग्लोबल लेवल पर बढ़ता जा रहा है ।

बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है?

जैसा की हमने आप लोगों को ऊपर ही बता दिया है की बिटकॉइन एक प्रकार की आभासी डिजिटल मुद्रा होती है अतः इसको ना हम छु सकते हैं और नाहीं घर में रख सकते हैं । इसको हम सिर्फ इलेक्ट्रानिक्ली स्टोर कर सकते हैं । इसके लिए एक वॉलेट होता है जो कई प्रकार का होता है जैसे-मोबाइल वॉलेट,डेस्कटॉप वॉलेट,हार्डवेयर वॉलेट और ऑनलाइन बेस्ड वालेट। Bitcoin Kya hota hai

इनमें किसी में भी जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं । नॉर्मली देखा गया है की जहाँ भी हम अकाउंट बनाते हैं तो हमें एक अड्रेस के रूप में ‘यूनिक आईडी’ मिल जाती है । ये यूनिक आईडी आपको हमेशा याद रखना है और जब भी आप बिटकॉइन कमाएं आप इस कमाए गए बिटकॉइन को ऑनलाइन ही अपने वॉलेट आकॉउन्ट में इस यूनिक आईडी के माध्यम से स्टोर कर सकते हैं ।

जब भी आप बिटकॉइन खरीदना या बेचना चाहते हैं तो इस वालेट की हमेशा जरूरत पड़ेगी । एक बात का और ध्यान रखें की जब भी आप बिटकॉइन बेच रहे हैं तो उसके बदले आपको जो भी पैसा मिलता है उसको आप चाहें तो इस वॉलेट से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं ।

 बिटकॉइन ब्लॉक चयन क्या होता है?

जिस प्रकार हम आप नॉर्मली अनलाइन खरीद बिक्री करते हैं,ट्रांजेकसन करते हैं,पेमेंट ट्रांसफर करते हैं या पेमेंट मंगाते हैं तो इन सब का रिकार्ड बैंक के पास होता है एक स्टेटमेंट के रूप में । आपको जब रिकार्ड चाहिए तो आप बैंक जाकर या अनलाइन चेक कर पाते हैं ।

क्या आपने काभी विचार किया है की जब बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं है तो इसका रिकार्ड कहाँ मिलेगा? आपको बता दें की इसके द्वारा किए गए transaction का रिकार्ड एक पब्लिक लेजर(अकाउंट)में स्टोर होता है । इसे ही Bitcoin Blockchain कहा जाता है । Bitcoin Blockchain ही पेमेंट के आदान प्रदान का प्रमाण बन जाता है । Bitcoin Kya hota hai

Bitcoin का रेट क्या होता है?

वैसे देखा जाए तो बिटकॉइन का रेट कभी फिक्स नहीं होता है । यह हमेशा कभी कम और अधिक होता रहता है । इसका प्रमुख कारण है की यह किसी अथॉरिटी द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता है ।जब डिमांड ज्यादा होती है तो इसका रेट बढ़ जाता है और जब डिमांड कम होती है तो इसका रेट घट जाता है । आज के समय में देखें तो एक बिटकॉइन की कीमत Rs. 2913800 के इंडियन रुपये के बराबर है और $40078 डॉलर के बराबर है । लेकिन यह कीमत याद रखें की हमेशा बदलता रहता है । Bitcoin Kya hota hai

ये रेट तो हमें आपको नॉर्मली बता दिया लेकिन जब भी आपको इसका रेट जानना है तो अपना गूगल ब्रॉउजेर ओपन करें और टाइप करें एक एक बिटकॉइन में कितने रुपये या डॉलर होते हैं तो गूगल तुरंत आपको इसके बारे में इनफार्मेशन दे देगा ।  

बिटकॉइन का प्रयोग हम कहाँ-कहाँ कर सकते हैं?

  • दोस्तों बिटकॉइन का प्रयोग आप अनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं ।
  • इसका यूज आप ग्लोबल लेवल पर भी पैसा भेजने और मंगाने के लिए कर सकते हैं ।
  • अगर आपको किसी को पेमेंट करना है तो इसका प्रयोग आसानी से अपने वॉलेट का प्रयोग करके कर सकते हैं ।
  • इसका प्रयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं ।
  • इसका प्रयोग आप खरीद-बिक्री के लिए भी कर सकते हैं ।

बिटकॉइन खरीदने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ये सब में से कोई डॉक्युमेंट्स होने चाहिए तभी आप आसानी से बिटकॉइन खरीद बिक्री कर सकते हैं । Bitcoin Kya hota hai

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • फोन नंबर
  • बैंक अकाउंट

बिटकॉइन खरीदने के लिए कुछ आसान तरीका हम बताएंगे । इसकी खरीदारी आप इंडियन रुपये में कर सकते हैं। जैसे आप सोने की खरीदारी करते हैं वैसे ही आप इसको भी खरीद सकते हैं । आप आए दिन ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खरीद बिक्री किए ही होंगे । इसकी खरीद बिक्री आप लोग वेबसाईट और मोबाईल एप के माध्यम से कर सकते हैं । हम आप लोगों के कुछ ऐसे पोपुलर वेबसाईट का नाम बताएंगे जिसके द्वारा आप लोग आसानी से इसकी खरीद बिक्री कर सकते हैं । Bitcoin Kya hota hai

 आज हमने इस लेख में आपको बताया की bitcoin क्या होता है और इसकी क्या इम्पॉर्टन्ट है । आशा है की आप लोगों को ये लेख पसंद आया होगा अगर आपको बिटकॉइन माइनिंग के बारे में कुछ कमी लगी होगी या आपको समझ नहीं आया होगा तो आप जरूर कमेन्ट करके पूछें । दूसरे लेख में हमने बिटकॉइन के बारे में विस्तार से समझाया है आप उसको जरूर एक बार पढ़ें । Bitcoin Kya hota hai

1 thought on “Bitcoin Kya hota hai?”

Comments are closed.