join

Congress Candidate List 2023:जानिए कांग्रेस प्रत्याशियों किसको मिला मौका पूरी लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

congress candidate list today|congress 3rd list rajasthan:राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जल्द ही जारी करेगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह सूची आज जारी हो सकती है. इस तीसरी सूची में करीब दो दर्जन उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं. राजस्थान कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी हैं. इनमें दो सूचियों में 76 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है. शेष बचे प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए आगामी 28 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित है. उसमें नामों को फाइनल कर उसकी सूची पार्टी की सीईसी को सौंपी जाएगी|

दूसरी तरफ सूची का इंतजार कर रहे दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. सूची जारी होने से पहले अंत समय तक टिकट पाने के लिए दावेदार लॉबिंग करने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए बैठे हैं. टिकट पाने के लिए तमाम तरह के जतन किए जा रहे हैं. दावेदारों ने टिकट हासिल करने के लिए दिन रात एक रखा है. कई दावेदार टिकट नहीं मिलने की स्थिति में प्लान ‘बी’ भी तैयार करके बैठे हैं|

congress candidate list 2023

राजस्‍थान चुनाव में प्रत्‍याशियों की सूची जारी करने में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से आगे निकल गई है। भाजपा ने अपनी सूची पहले जारी की और टिकटों की संख्‍या भी कांग्रेस से ज्‍यादा है।राजस्‍थान में भाजपा ने पहली सूची में 41 व दूसरी सूची में 83 उम्‍मीदवार उतारे हैं। भाजपा खेमे में अभी भी 10 विधायकों को टिकट का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार सर्वे में कुछ विधायकों की रिपोर्ट सही नहीं आई है। ऐसे में तीसरी व चौथी सूची में इनका टिकट कट भी सकता है। शुरुआती दो सूचियों में आठ विधायकों के टिकट कटे भी है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी पहली उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 33 नामों की घोषणा हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं, सचिन पायलट टोंक से फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट मिला है.

congress 3rd list rajasthan यहां देखें लिस्ट

कांग्रेस ने इस बार कांग्रेस ने इस बार नोहर से अमित चौहान, कोलायत से भंवर सिंह भोटी, सदलपुर से कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मांडवा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, सांगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, मंडावर से ललित कुमार यादव, अलवरसे टीकाराम जूली सिकरई से ममता भूपेश को टिकट दिया है.

इसके अलावा, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लडनून से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जयाल से मंजू देवी, देगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसार से रामनिवास गावरिया, ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीश पंवार, लूनी से महेंद्र विश्नोई, बायतू से हरीष चौधरी, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह शेखावत, डूंगरपुर से गणेश गोघरा, बागीडोरासे महेंद्र जीत सिंह मालवीय, कुशलगढ़ से रामलीला खाडिया, प्रतागढ़ से रामलाल मीणा, भीम से सुदर्शन सिंह रावत, मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ और हिंडोली से अशोक चांदना को टिकट मिला है.

वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी आज राजस्थान में अपने 10 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. मायावती की पार्टी ने अजमेर, भरतपुर, कांमा, महुवा, टोडाभीम, सपोटरा, गंगापुर, नीमकाथाना, हिंडोन और बांदीकुई से टिकट दिया है.

जानिए कांग्रेस प्रत्याशियों किसको मिला मौका पूरी लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड

Serial no.CandidateConstituency
1Jagdish Chandra JangidSadulshahar
2Gurmeet Singh KunnarKaranpur
3Dungar Ram GedarSuratgarh
4Vinod Kumar ChaudharyHanumangarh
5Govind Ram MeghwalKhajuwala (SC)
6Dr. Bulaki Das KallaBikaner West
7Sushila DudiNokha
8Anil Kumar SharmaSardarshahar
9Brijendra Singh OlaJhunjhunu
10Dr. Rajkumar SharmaNawalgarh
11Hakam AliFatehpur
12Suresh ModiNeem Ka Thana
13Rajendra Singh YadavKotputli
14Babu Lal NagarDudu (SC)
15Pratap Singh KhachriyawasCivil Lines
16Amin KagziKishan Pole
17Rafeeq KhanAdarsh Nagar
18Laxman MeenaBassi (ST)
19Shakuntala RawatBansur
20Zuber KhanRamgarh
21Vishvendra SinghDeeg-Kumher
22Bhajan Lal JatavWeir (SC)
23Rohit BohraRajakhera
24Om Prakash HudlaMahuwa
25Murari Lal MeenaDausa
26Parsadi Lal MeenaLolsot (ST)
27Ashok BairwaKhandar (SC)
28Naseem Akhtar InsafPushkar
29Dr. Raghu SharmaKekri
30Mahendra ChoudharyNawan
31Niranjan AryaSojat (SC)
32Khushveer SinghMarwar Junction
33Mewaram JainBarmer
34Sukhram VishnoiSanchore
35Sanyam LodhaSirohi
36Dr. Dayaram ParmarKherwara (ST)
37Pushkar Lal DangiMavli
38Raghuveer Singh MeenaSalumber (ST)
39Nanalal NinamaGhatol (ST)
40Arjun Singh BamaniyaBanswara (ST)
41Udai Lal AnjanaNimbahera
42Ramlal JatMandal
43Pramod Jain BhayaAnta
Serial no.CandidateConstituency
1Amit ChachanNohar
2Bhanwar Singh BhatiKolayat
3Krishna PooniaSadulpur
4Manoj MeghwalSujangarh-Sc
5Rita ChoudharyMandawa
6Govind Singh DotasraLachhmangarh
7Indraj Singh GurjarViratnagar
8Dr Archana SharmaMalviya Nagar
9Pushpendra BhardwajSanganer
10Lalit Kumar YadavMundawar
11Tikaram JulieAlwar Rural-Sc
12Mamta BhupeshSikrai -Sc
13Danish AbrarSawai Madhopur
14Sachin PilotTonk
15Mukesh BhakarLadnun
16Chetan Singh ChoudharyDeedwana
17Manju DeviJayal-Sc
18Vijaypal MirdhaDegana
19Ramniwas GawariaParbatsar
20Ms. Divya MadernaOsian
21Ashok GehlotSardarpura
22Manisha PanwarJodhpur
23Mahendra VishnoiLuni
24Harish ChoudharyBaytoo
25Preeti Gajendra Singh ShaktawatVallabhnagar
26Ganesh GoghraDungarpur-St
27Mahendra Jeet Singh MalviyaBagidora-St
28Ramila KhadiaKushalgarh-St
29Ramlal MeenaPratapgarh – St
30Sudarshan Singh RawatBhim
31Cp JoshiNathdwara
32Vivek DhakarMandalgarh
33Ashok ChandnaHindoli