join

Haryana Food Search RC @ Ration Card Haryana Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

epds haryana gov.in|epds.haryanafood.gov.in|epds.haryana food.gov.in/search-rc|haryana food.gov.in|ration card haryana download|haryana ration card list 2023:हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के राशन कार्ड की सुविधा राज्य उन लोगो को उपलब्ध करायी जाती हैं जो कमजोर वर्ग एवं गरीब नागरिको के अंतर्गत हैं। Haryana Ration Card के माध्यम से ऐसे नागरिको के लिए राशन कार्ड पर कम दामों पर राशन प्रदान किया जाता हैं। राज्य के जिन लोगो ने राशन कार्ड बनवाने के लिए हाल ही में आवेदन किया है वह लोग इस Haryana Ration Card List में अपना और अपने परिवार का नाम खाद्य और आपूर्ति विभाग की Official Website के माध्यम से ऑनलाइन  देख सकते है |

हरियाणा सरकार द्वारा हर व्यक्ति की आय और परिवार की स्थिति के आधार पर APL/BPL Ration Card New List  को  जारी किया जाता है | इस लिस्ट के आधार पर जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उन लोगो के लिए  BPL राशन कार्ड बनाये जाते है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनके लिए APL Ration Card बनाये जाते है और इस के आधार पर व्यक्ति को APL /BPL  लिस्ट में चुना जाता है |आप भी हरियाणा राज्य के नागरिक हैं और हरियाणा राशन कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं तो राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के बाद लाभार्थियों की हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाएगी|

Haryana Food Search RC

इस वर्ष भी हरियाणा सरकार ने, Ration card haryana download को खाद्य तथा आपूर्ति विभाग (Department Of Food And Supplies ) के Online Portal पर ऑनलाइन पारित कर दिया है जिसमे आप अपना या अपने परिवार का नाम सूची में ऑनलाइन देख सकते है।हरियाणा सरकार दुवारा भी New Haryana Ration Card List में हरियाणा के हर नागरिक का नाम होना आवश्यक कर दिया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हरियाणा में भी नवंबर तक राशन कार्ड धारको Haryana Food Search RC को मुफ्त में राशन मुहैया कराया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, फोर्टिफाइड आटा 5 रुपये प्रति किलो, चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर इत्यादि के वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा। 

Chirayu Yojana Haryana Apply Online

haryana ration card list 2023

योजना का नामहरियाणा राशन कार्ड लिस्ट
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष2022
लाभार्थीहरियाणा राज्य के गरीब परिवार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यनागरिकों को लिस्ट देखने के लिए सरकारी कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा
लाभकम दाम में राशन प्रदान करना
श्रेणीकेंद्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटharyanafood.gov.in/en-us/

Ayushman Card List Haryana 2022

राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है जिनमे विशेष अंतर ये होता है की वो परिवार की आय पर निर्भर करते है कुल आय के अनुसार ही परिवार को दिए जाते है। तथा राशन कार्ड पर मिलने वाले सामान इस अंतर के कारण कम या ज़यादा मिलता है। राशन कार्ड के प्रकार उनकी आय पर निर्भर करते है.

  • ऐपीएल (APL) राशन कार्ड -राज्य का वो परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है जिस परिवार की कुल आय 1 लाख रुपए से कम है उस परिवार को ये ऐपीएल (APL) राशन कार्ड मिलता है. इस के दुवारा धारक को 15 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है ये हरे रंग (Green Color) राशन कार्ड का होता है।
  •  बीपीएल  (BPL)   राशन कार्ड –राज्य का वो परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है जिस परिवार की कुल आय 10000 रुपए से कम है उस परिवार को ये बीपीएल  (BPL)   राशन कार्ड मिलता है इस के दुवारा धारक को  25 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है ये पीले रंग (Yellow Color) राशन कार्ड का होता है।
  • ऐऐवाय  (AAYराशन कार्ड-  राज्य का वो परिवार जिस परिवार की आय का कोई साधन नहीं होता है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है उस परिवार को ये ऐऐवाय (AAY) राशन कार्ड मिलता है इस के दुवारा धारक को 35 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है ये गुलाबी रंग (Pink Color) राशन कार्ड का होता है।

Haryana Parivar Pehchan Patra 

राशन कार्ड कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड हर नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो ड्राइविंग लाइसेंस , छात्रविराती , वोटर कार्ड , योजना का पंजीकरण करने हेतु ,आदि  में प्रयोग किया जाता है.
  • हरियाणा राशन कार्ड लाभार्थियों को आगामी 3 महीनो तक हर माह 7 किलो राशन अधिक दिया जायगा जिसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम तथा गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जायगा।
  • हरियाणा सरकार ने हरियाणा राशन कार्ड में थोड़े परिवर्तन किये है जो लागू भी हो चुके है
  • इस हरियाणा राशन कार्डलाभार्थियों को आगामी 3 महीनो तक हर माह 7 किलो राशन अधिक दिया जायगा जिसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम तथा गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जायगा।
  • राशन कार्ड को तीन वर्गों में बांटा गया है। जिनको बीपीएल  (BPL)  ,ऐपीएल (APL) ऐऐवाय (AAY) दुवारा जाना जाता है|

Haryana Food Search RC @ Ration Card Haryana Download

हरियाणा राशन कार्ड 2022-23 डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • वेबसाइट  https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc पर जाएं
  • फिर दिए गए फील्ड में परिवार आईडी और सदस्य का नाम दर्ज करें
  • फिर “ओटीपी भेजें” बटन पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के बाद, आप अपने राशन कार्ड के प्रकार की जांच कर सकते हैं,
  • मूल रूप से, दो प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं
    • बीपीएल राशन कार्ड (गरीब परिवार)
    • एएवाई राशन कार्ड
  • हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करें

haryana food rc|ration card haryana download

  1. Haryana Ration Card List, APL/BPL देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका यूआरएल नीचे दी गयी इमेज के माध्यम से दिखाया गया हैं –हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 कैसे देखें
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। यहाँ आपको MIS & Reports के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें आपके सामने Reports का ऑप्शन आएगा उस पर करें । जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया हैं।
    apl bpl ration card list 2021 haryana
  3. Reports पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  4. आपको Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं –हरियाणा राशन कार्ड 2021
  5. क्लिक करते ही आपके सामने DFSO wise Ration Card List Details आ जाएगी। जैसा कि नीचे दी गयी पिक्चर में दिखाया गया हैं –
    haryana apl bpl aay ration card 2021
  6. आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा।
  7. क्लिक करते ही आपके सामने आपके डिस्ट्रिक्ट के AFSO की लिस्ट आ जाएगी।
  8. इसके बाद आपको अपने AFSO के नाम पर क्लिक करना होगा। जैसा कि दी गयी इमेज में दिखाया गया हैं –हरियाणा राशन कार्ड 2021
  9. अगले पेज में आपके सामने FPS ID और FPS Owner की लिस्ट ओपन होगी। आप नीचे दी गयी इमेज के माध्यम से देख सकते हैं –
    हरियाणा राशन कार्ड
  10. इस लिस्ट में आपको अपने Fair Pair Shop के नाम पर क्लिक करना होगा। आप दी गयी इमेज में देख सकते हैं –हरियाणा राशन कार्ड APL BPL 2021
  11. अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।
  12. आप अपने एरिया के सदस्यों के नाम, कुल लाभार्थी, माता का नाम और पिता का नाम आदि जानकारी देख सकते हैं।
  13. इसके बाद आप अपना नाम सर्च करके अपनी राशन कार्ड सूचीदेख सकते हैं।नाम मिलने के बाद आपने नाम के सामने दिए गए view के ऑप्शन पर क्लिक करके आप आसानी से अपना राशन कार्ड देख सकते हैं।
  14. अब आपके सामने राशन कार्ड संबंधी सभी डिटेल्स आ जाएगी।
  15. इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

मैं हरियाणा में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

सबसे पहले आपको हरियाणा खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल haryanafood.gov.in पर जाना होगा । जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं, आपके सामने वेबसाइट का वेब पेज खुल जाएगा। अब इस होम पेज पर आपको क्विक साइट्स के तहत ऑनलाइन राशन कार्ड के विकल्प को चुनना होगा।

मैं हरियाणा में अपनी बीपीएल सूची कैसे देख सकता हूं?

अपने डिवाइस पर meraparivar.haryana.gov.in खोलें और अपने हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड की स्थिति 2023 की जांच करने के लिए वेब पोर्टल में लॉगिन करें । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के अंत्योदय परिवारों से संबंधित परिवारों की मदद के लिए हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड सूची योजना शुरू की।

हरियाणा में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें?

राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र या शादी का निमंत्रण कार्ड की जरूरत होती है। वेबसाइट में दस्तावेजो की पूरी सूची दी हुयी होती है आप वहां से अपने उन दस्तावेज को अपलोड कर ले। इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit के बटन पर क्लिक करके आप इसे सबमिट कर दे।