join

PVC Aadhaar Card क्या होता है: PVC आधार कार्ड कैसे और कहाँ से बनेगा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

नमस्कार साथियों!

आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की PVC आधार कार्ड क्या होता है और आप इसको ऑनलाइन ऑर्डर कैसे कर सकते हैं? इसके क्या फायदे हैं? बिल्कुल ही आसान भाषा में ।

आपने देखा होगा की जब भी आप आधार कार्ड बनवाते हैं तो आपको एक सिम्पल मोटे कागज की तरह आधार कार्ड प्राप्त होता है जो देखने में भी ठीक नहीं लगता है और जल्दी खराब होने के चानसेस रहते हैं।

लेकिन हम आपके इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए यह लेख लेकर आए हैं ताकि आप स्मार्ट आधार कार्ड के बारे में जान लें और एकदम एटीएम की तरह पीवीसी कार्ड अपने लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएं ।

जी हाँ दोस्तों आपने एकदम सही समझा । सरकार की तरफ से यह एक नई पहल शुरू की गई है की आप अपने आधार कार्ड को अपने पर्स में रख पाएं और वो खराब भी न हो और देखने में भी सुंदर लगे ।

PVC आधार कार्ड क्या होता है?

यहाँ एक बात आप ध्यान दें की आपका आधार नंबर वही रहेगा अगर आप पहले से आधार कार्ड धारक हैं और नहीं हैं, तो अगर आप अपने लिए नया बनवाना चाहते है तो आप जरूर इस PVC कार्ड को बनवाएं। आप घबराए नहीं आपको बहुत ज्यादा चार्ज नहीं देना होगा इसके लिए । इस कार्ड को जारी कराने के लिए मात्र आपको 50 रुपया कीमत अदा करनी होगी ।

भारत सरकार ने पुराने आधार कार्ड के स्थान पर एक विकल्प रूप में प्लास्टिक आधार कार्ड उपलब्ध कराया है जो देखने में बहुत खूबसूरत और मजबूत है । यह आपके एटीएम कार्ड का प्रतिरूप है जो न भीगने से खराब होगा और न ही मुड़ेगा । यह आधार कार्ड पोर्टेबल भी है । यह waterproof भी है तथा साथ ही इसमें नए फीचर भी हैं । मैं तो सलाह यही दूंगा की आप इसे जरूर ऑर्डर करें ।

PVC आधार कार्ड में नए फीचर क्या है?

साथियों आपके जानकारी के लिए बता दें की इसमें Secure QR कोड होता है, इसमें आपको होलोग्राम मिलेगा और इसके अलावा Micro text, Ghost image, Issue date and Print date, Guilloche pattern & Embossed aadhar logo. अतः आपने देखा अपनी खूबसूरती के साथ ही इसमें नए अंदाज में बहुत सारे अपडेटेड फीचर भी मौजूद हैं । स्मार्ट समय का स्मार्ट कार्ड । पूरी तरह से डिजिटल कार्ड ।

आधार पीवीसी कार्ड एक तरह से आधार कार्ड (Aadhaar Card) का एक नया प्रकार है। PVC का मतलब Polyvinyl Chloride है। आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन किया हुआ सुरक्षित क्यूआर (QR) कोड का एक ऐसा कार्ड होता है जिसे वाॅलेट/पर्स में डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकता है। इस कार्ड में माइक्रो टेस्ट, होलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होते हैं। इसमें ओरिजिनल आधार कार्ड की सारी डिटेल्स होती हैं।

पिछले साल अक्तूबर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का एक नया प्रकार शुरू किया है। इस सर्विस का नाम आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC Card) है। UIDAI आधार कार्ड को जारी करने से संबंधित एजेंसी है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में बताया था।

PVC आधार कार्ड बनवाने में कितना चार्ज लगता है?

साथियों PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे पे करने की जरूरत नहीं है, इसकी कीमत मात्र 50 रुपये है जो आप कहीं भी हों सिर्फ आप अपना अड्रेस मेंसन करके भारत के किसी भी कोने में हो मँगवा सकते हैं । चलिए हम आप लोगों को कुछ आसान स्टेप बता रहे हैं जिसको आप स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करें।

PVC आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें?

PVC आधार कार्ड के लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके आप सबसे पहले अपने क्रोम ब्रॉउजर में UIDAI टाइप करके सर्च करें । आपको फर्स्ट नंबर पर इसकी आधिकारिक वेबसाईट शो होगी आप उस पर क्लिक कर दें ।

जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे । जैसे ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जाते है तो आपको इस पेज के बाएं साइड में “My Aadhar” का ऑप्शन दिखाई देगा ।

आपको अपना कर्सर इस वाले ऑप्शन पर रख देना है, ध्यान रहे अगर आप कंप्युटर पर काम कर रहे है क्लिक न करें सिर्फ अपने कर्सर को में “My Aadhar” पर रख दें, इसके बाद एक नया पेज दिखाई देगा, जैसा की नीचे इस पीक में दिया गया है ।

अब आपको “Order Aadhar PVC card” पर क्लिक कर देना है।

इस चेकबॉक्स में आप अपना 12 अंकों वाला यूनिक आधार कार्ड नंबर डालें और साथ ही दिए हुए सिक्युरिटी कोड भी । इसके बाद आप “Send OTP” पर क्लिक कर दें । लेकिन रुकिए अगर आपका मोबाईल आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड नहीं है तो “My mobile number is not registered” वाले ऑप्शन पर चेक लगा दें और आगे बढ़ें। इसके बाद आप “Terms and condition वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं ।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपको “पेमेंट” का ऑप्शन चुनना है । जिस भी माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं । अपने हेल्प के लिए आप नीचे के चित्र में ऑप्शन देख सकते हैं ।

आप इसमें से नेट बैंकिंग, यूपीआई,गूगल पे,डेबिट कार्ड,फोन पे आदि में से कोई भी एक ऑप्शन चुन लें और प्रोसेस पर क्लिक कर दें । जैसे ही आप प्रोसेस पर क्लिक कर देते हैं तो इस तरह से आपके पास एक चालान प्रूफ के तौर पर जेनेरट हो जाता है । यह एक receipt मिल जाएगा जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इस receipt को भविष्य के लिए संभाल कर रखें क्योंकि यह ट्रैक करने के लिए जरूरत पड़ता है ।

PVC आधार कार्ड कितने दिन में बनकर आता है?

पीवीसी आधार कार्ड बनने में और आपके अड्रेस पर पहुँचने में लगभग 15 दिन का समय लग जाता है अगर आपने अड्रेस सही दिया है तो और आपका लोकेसन शहरी एरिया में है तो , लेकिन ये ज्यादातर अड्रेस पर ही निर्भर करता है ।

अगर आपका अड्रेस दूर दराज के इलाके में है तो या ज्यादा आउट एरिया में है तो इससे ज्यादा समय भी लग जाता है । लेकिन आप लोग मोटा मोटी 15 दिन मानकर चलिए ।

PVC आधार कार्ड के लिए Trace कैसे करें?

जब हमारा आधार कार्ड बन जाता है तो सबसे बड़ी समस्या आती है की इसको कैसे हम trace करें की यह कहाँ तक पहुंचा है । इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है चेक करने का ।

सबसे पहले आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें ।

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको SRN(सर्विस रीक्वेस्ट नंबर) डालना होता है । ये नंबर जब आप आधार कार्ड ऑर्डर करने के समय आपको रसीद मिलती है उसमें आपको ये SRN नंबर दिया रहता है।

आप इसमें वो नंबर डाल दें, इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होता है । इसके बाद आप चेक स्टैटस पर क्लिक कर दें ।

इस तरह आपने आज सीखा की पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है और इसको कैसे ऑर्डर करें ।

PVC Aadhaar Card: FAQs

प्रश्न:-पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है?

उत्तर:-यह सामान्य कार्ड से भिन्न होता है हालांकि सभी डिटेल्स सामान्य आधार कार्ड के समान ही होता है लेकिन यह स्मार्ट कार्ड यानि एटीएम कार्ड की तरह स्मार्ट दिखता है और मजबूत होता है । यह प्लास्टिक का होता है और वाटर प्रूफ होता है ।

प्रश्न:- पीवीसी आधार कार्ड की क्या विशेषता है?

उत्तर:- इस कार्ड में सिक्युर QR कोड होता है । इसके अलावा इसमें होलोग्राम,माइक्रो टेक्स्ट,गोस्ट इमेज,इशू डेट और प्रिन्ट डेट,गयोंलोच पैटर्न और Embossed आधार लोगों होता है और साथ ही यह एकदम एटीएम कार्ड की तरह दिखाता है साथ ही यह बहुत ही मजबूत होता है।

प्रश्न:- पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का क्या कीमत होता है?

उत्तर:- पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपया पे करना होता है ।