join

UP COVID 19 Test Report List Online | Download RT PCR Test Lab Report

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

UP COVID 19 Test Report List Online | Download RT PCR Test Lab Report: दोस्तों कोरोना वायरस वायरस का एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दी से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मध्य पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS-CoV) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS-CoV) तक की बीमारी का कारण बनता है।

नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) एक नया स्ट्रेन है जिसे 2019 में खोजा गया था और पहले मनुष्यों में इसकी पहचान नहीं की गई थी। WHO ने इस नोवेल कोरोना वायरस (nCoV) से होने वाली बीमारी को कोरोना वायरस डिजीज 2019 (COVID-19) नाम दिया है।

UP COVID 19 Test Report List

संक्रमण के सामान्य लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम, गुर्दे की विफलता और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है।

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मानक सिफारिशों में नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी और छींकने जैसी सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें।

इसे भी जरूर पढ़ें:-UP Police Character Certificate Download

UP COVID 19 Lab Test Report Online

labreports.upcovid19tracks.in उत्तर प्रदेश COVID रिपोर्ट ऑनलाइन:- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक नई वेबसाइट बनाई है जिसके माध्यम से लोग हैं, COVID टेस्ट यानी RTPCR टेस्ट प्राप्त कर सकते हैं अगर अपने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है और आप इसका प्रमाणित पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप https://selfregistration.cowin.gov.in/ इस वेबसाइट में जा सकते हैं

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर पर लगाम लगाने और जांच का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य की यूपी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार द्वारा सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही घर बैठे लोगों को कोरोना लैब टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.

इस नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है, वे घर बैठे अपनी लैब रिपोर्ट देख सकते हैं इसके साथ ही उसे download भी कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है, अगर आप अपनी कोविड लैब की रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो आप labreports.upcovid19tracks.in पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर घर बैठे अपने मोबाइल पर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें:-Up Voter List 2022 Pdf Download in Hindi

UP RT PCR Test Lab Report

इस पोर्टल को हम उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोर्टल के नाम से भी जानते हैं, इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आरटी पीसीआर टेस्ट रिजल्ट ऑनलाइन या कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग जिन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है, वे labreports.upcovid19tracks.in पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपनी कोविड लैब टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।

देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में अब कोरोना कम हो गया है , ऐसे में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर पर लगाम लगने लगा है लेकिन ऐसा नहीं है की कोरोना बिलकुल ख़त्म हो गया है अभी भी हर दिन कुछ लोगो को कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है और जांच का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य की यूपी सरकार सभी प्रकार के उपाय कर रही है।

इसे भी जरूर पढ़ें:-Up home guard duty list 2022

आपको बता दें की यह लेख इस उत्तर प्रदेश कोरोना रिपोर्ट ऑनलाइन चेक पर आपकी जानकारी के लिए ही लिखा गया है। अगर आपने भी अपना कोविड टेस्ट करवाया है तो आप labreports.upcovid19tracks.in पोर्टल पर जाकर अपनी कोविड कोरोना लैब टेस्ट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं।

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपने हाल ही में अपना कोरोना टेस्ट कराया है तो आप घर बैठे अपनी कोविड लैब टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. इससे पहले नागरिकों को कोरोना जांच रिपोर्ट देखने के लिए अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता था, जिसमें कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बड जाता था।

ऐसे में इन तमाम दिक्कतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लैब रिपोर्ट यूपी कोविड नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिससे प्रदेश के जिन नागरिकों ने कोरोना टेस्ट कराया है, वे घर बैठे अपनी जांच रिपोर्ट अपने घर बैठे देख सकते हैं|

इसे भी जरूर पढ़ें:-UP New Ration Card List 2022

यूपी COVID 19 लैब टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन labreports.upcovid19tracks.in

  • सेवा का नाम RTPCR टेस्ट ऑनलाइन रिपोर्ट जाँच
  • राज्य  उत्तर प्रदेश (यूपी)
  • के माध्यम से सुलभ  आधिकारिक पोर्टल
  • रिपोर्ट डाउनलोड    हां
  • आधिकारिक वेबसाइट labreports.upcovid19tracks.in

यूपी कोरोना लैब टेस्ट रिजल्ट पोर्टल के लाभ

  • अगर आपने कोरोना टेस्ट करवाया है तो आप इस labreports.upcovid19tracks.in वेबसाइट के जरिये आप अपना कोरोना टेस्ट का रिजल्ट देख सकते हैं
  • जब से यह वेबसाइट लांच हुई है तब से सरकारी विभाग दफ्तरों में थोड़ी राहत मिली है क्युकी लोग अपना कोरोना रिजल्ट खुद ही ऑनलाइन देख लेते हैं
  • कोरोना परिणाम ऑनलाइन हो जाने से किसी दुसरे को यह पता नहीं चलता है की हमे कोरोना है या नहीं है
  • जो कोरोना टेस्ट करवाता है उसे अपनी रिपोट के लिए किसी ऑफिस में लाइन नहीं लगनी पड़ती है वो अपनी रिपोर्ट खुद ही चेक कर सकता है
  • जब आपका कोरोना टेस्ट होता है तब उसके कुछ घंटे के बाद ही आपका परिणाम ऑनलाइन upload कर दिया जाता है

UP COVID RT PCR टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि कोरोना लैब रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया बहुत कठिन होगी, या फिर आप जानना चाहते हैं कि यूपी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को ऑनलाइन कैसे देखें? तो आइए जानते हैं कि कैसे आप यूपी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं labreports.upcovid19tracks.in
  • उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर लिखें
  • लेकिन ध्यान रखें की जब कोरोना टेस्ट करवाते समय आपने जिस नम्बर को वहा पर दिया था वही नम्बर यहाँ ऑनलाइन भी डालें
  • उसके बाद आपके द्वारा डाले गये नम्बर पर एक 6 अंक का OTP कोड आएगा उसे वेबसाइट के द्वारा पूछे गये स्थान पर डालें
  • जैसे ही आप यह सारी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं वैसे ही सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • और सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका कोरोना टेस्ट रिजल्ट होगा
  • सही ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपको डैशबोर्ड पर ले जाया जाएगा जहां आप अपने नंबर से जुड़े मामलों को देख पाएंगे। अपनी रिपोर्ट देखें।
  • इसके बाद अगर आप इस रिपोर्ट को download करना चाहते हैं तो आप इसे download करके प्रिंट भी निकलवा सकते हैं
  • इसे download करने के लिए आपके पेज में निचे की तरफ प्रिंट या download PDF लिखा होगा आपको उसमे क्लिक करना है और आपकी रिपोर्ट download हो जायेगी

UP Covid 19 Test Report में बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न:-क्या कोरोना वायरस Covid-19 और नोवेल कोरोना एक ही है?

उत्तर:-तो दोस्तों इसका जवाब है हाँ, यह तीनो नाम एक ही हैं बहुत से लोग कोरोना को अलग अलग नाम ने बुलाते हैं।

प्रश्न:-दूसरा सवाल यह पूछा जाता है की इस labreports.upcovid19tracks.in वेबसाइट का इस्तेमाल कौन कौन कर है?

उत्तर:-जिन महिला और पुरुष का हाल ही में कोरोना टेस्ट हुआ है वोही इस labreports.upcovid19tracks.in वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जिन लोगो के कोरोना टेस्ट हुए 6 महीने से उपर हो चुके हैं वो इस वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्युकी उनका रिजल्ट अब show नहीं कराया जाएगा।

प्रश्न:-क्या हम इस अधिकारिक वेबसाइट यानि labreports.upcovid19tracks.in से अपनी कोरोना की रिपोर्ट download कर सकते हैं ?

उत्तर:- जी जरुर जी सकते हैं क्युकी यह वेबसाइट इसी लिए बनाई ही गयी है की लोग किसी सरकारी संसथान के आगे भीड़ ना लगाएं और अपना रिपोर्ट खुद से download कर सकें।

प्रश्न:-क्या labreports.upcovid19tracks.in इस अधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करते वक्त अपना मोबाइल नम्बर डालना जरूरी है ?

उत्तर:- इसका जवाब है हाँ, क्युकी जब तक आप अपना मोबाइल नम्बर इस वेबसाइट में नहीं डालेंगे तब तक इस कैसे पता चलेगा की आप किसकी रिपोर्ट देखने आये हैं

Comments are closed.