Sawan somvar vrat 2023 dates|Sawan Somwar 2023 list|Sawan 2023 Start Date and End Date in Hindi:इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है|हिंदू धर्म में सावन का बहुत महत्व है| इस बार यह पावन महीना 4 जुलाई से शुरु हो रहा है. मान्यता के अनुसार, इस महीने विधि-विधान से पूजा -पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. हिंदू मान्यता के अनुसार, आइए जानते हैं सावन का पहला सोमवार कब है और क्या है इसका महत्व
1 जुलाई शनिवार से अंग्रेजी कैलेंडर का नया सप्ताह शुरू हुआ है. जुलाई के पहले ही दिन शनि प्रदोष व्रत और अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हुआ है. जुलाई के पहले ही दिन शिव कृपा का सुंदर संयोग बना है. उसके बाद से शिव जी का प्रिय माह सावन प्रारंभ हो जाएगा. जुलाई में आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, मंगला गौरी व्रत, सावन संकष्टी चतुर्थी, सावन सोमवार व्रत, कामिका एकादशी, प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि, हरियाली अमावस्या, पद्मिनी एकादशी, कर्क संक्रांति जैसे व्रत और त्योहार आने वाले हैं. जुलाई में ही सावन अधिक मास का प्रारंभ भी होगा, इस वजह से सावन 59 दिनों का होगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं जुलाई 2023 के व्रत-त्योहार के बारे में
सावन सोमवार 2023
आपको बता दें कि मलमास या अधिकमाल लगने की वजह से इस साल सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का रहेगा। वहीं महादेव की आराधना के लिए शिव भक्तों को पूरे 8 सावन सोमवार मिलेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन पूजा-पाठ और व्रत करने से मन की हर मुराद पूरी हो जाती है। वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ के साथ माता गौरी की भी विधिवत पूजा करना चाहिए। मान्यताओं के मुताबिक, सावन माह में भगवान शिव मां पार्वती के साथ धरती पर आते हैं और अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं। सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक रहेगा।
कब है सावन का पहला सोमवार
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन 59 दिनों का होगा. पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है. जिसमें 8 सोमवार को व्रत किए जाएंगे. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.
सावन के सोमवार पर क्या रहेगा शुभ मुहूर्त
इस बार सावन का पहला सोमवार का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक चलेगा. इस दौरान भगवान भोलेनाथ का व्रत करें. इसके साथ ही शिव का अभिषेक भी करें. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी|
क्या है सावन के सोमवार की मान्यता
इसको लेकर ये मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से सभी मनोकामना पूरी होती है. यह व्रत सुहागिन महिलाओं को जरुर करना चाहिए. इस व्रत को करने से सौभाग्यवती का आशिर्वाद मिलता है. ये व्रत अगर कुंवारी कन्याएं रखती हैं तो उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है|
अधिकमास के कारण दो महीना चलेगा सावन
इस बार सावन का महीना 58 दिनों तक चलेगा। सावन के महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई जोकि 31 अगस्त तक रहेगा। सावन के महीने में अधिकमास पड़ने के कारण इस बार सावन का महीना दो माह तक चलेगा। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा उपासना करना बहुत ही फलदायी रहता है।
सावन सोमवार पूजा सामग्री (Sawan Somwar Samagri)
सावन सोमवार में शिव पूजा के लिए कच्चा दूध, गंगाजल, दही, घी, शहद, भांग, धतूरा, शक्कर, केसर, चंदन, बेलपत्र, अक्षत, भस्म, रुद्राक्ष, शमी पत्र, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप, शिव के प्रिय फूल (हरसिंगार, आक, कनेर), इत्र, पंचमेवा, काला तिल, सोमवार व्रत कथा पुस्तक.
सावन सोमवार का दुर्लभ उपाय (Sawan Somwar Upay)
शास्त्रों के अनुसार शिव जी को कई तरह के पुष्य प्रिय है लेकिन मान्यता है कि सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ाने से व्यक्ति की सोई किस्मत जाग उठती है. सावन सोमवार को प्रदोष काल में ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय इस मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग शिवलिंग पर कमल का पुष्प चढ़ाएं. ये शिव का धनदायक मंत्र है. मान्यता है इस उपाय से गरीबी 7 जन्मों तक छू भी नहीं सकती|
सावन सोमवार पूजा सामग्री (Sawan Somwar Samagri)
सावन सोमवार में शिव पूजा के लिए कच्चा दूध, गंगाजल, दही, घी, शहद, भांग, धतूरा, शक्कर, केसर, चंदन, बेलपत्र, अक्षत, भस्म, रुद्राक्ष, शमी पत्र, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप, शिव के प्रिय फूल (हरसिंगार, आक, कनेर), इत्र, पंचमेवा, काला तिल, सोमवार व्रत कथा पुस्तक.
सावन सोमवार का दुर्लभ उपाय (Sawan Somwar Upay)
शास्त्रों के अनुसार शिव जी को कई तरह के पुष्य प्रिय है लेकिन मान्यता है कि सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ाने से व्यक्ति की सोई किस्मत जाग उठती है. सावन सोमवार को प्रदोष काल में ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय इस मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग शिवलिंग पर कमल का पुष्प चढ़ाएं. ये शिव का धनदायक मंत्र है. मान्यता है इस उपाय से गरीबी 7 जन्मों तक छू भी नहीं सकती|
सावन में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
- सावन के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें.
- इसके बाद शिव मंदिर या घर में शिवलिंग पर गंगाजल या दूध चढ़ाएं.
- इसके बाद फूल-फल भगवान को समर्पित कर दे
- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने की मान्यता है.
- भोलेनाथ की पूजा कर पवित्र मंत्र ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करें.
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप भगवान शिव के नाम पर 108 बार किया जाता है
- इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना करें.
जुलाई 2023 व्रत-त्यौहार लिस्ट
- 1 जुलाई- शनि प्रदोष व्रत, जया पार्वती व्रत
- 2 जुलाई – कोकिला व्रत
- 3 जुलाई – गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा
- 4 जुलाई 2023- सावन माह आरंभ
- 6 जुलाई 2023- संकष्टी चतुर्थी
- 9 जुलाई 2023- कालाष्टमी
- 10 जुलाई- सावन पहला सोमवार
- 13 जुलाई 2023- कामिका एकादशी
- 15 जुलाई 2023- प्रदोष व्रत
- 16 जुलाई 2023- कर्क सक्रांति
- 17 जुलाई 2023- दूसरा सावन सोमवार, श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या
- 18 जुलाई 2023- अधिकमास/मलमास शुरू
- 24 जुलाई 2023 – तीसरा सावन सोमवार
- 29 जुलाई 2023- पद्मिनी एकादशी
- 30 जुलाई – रवि प्रदोष व्रत
- 31 जुलाई – चौथा सावन सोमवार
2023 में सावन के कितने सोमवार है?
इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ने वाले हैं. 10 के बाद 17 जुलाई, 24 और 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 और 28 अगस्त को सोमवार पड़ रहा है|
2023 में सावन कब है?
Sawan Somwar 2023: इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है.
सावन के महीने में क्या करना चाहिए?
सावन महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने के दौरान भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद मांगते हैं । सावन माह के मंगलवार देवी पार्वती को समर्पित हैं। इस महीने में व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता है।