आज हमारे लेख का विषय है आईटी इंडस्ट्री के पितामह स्वर्गीय फकीर चंद कोहली जी के बारे में। हम आप लोगों को बताएंगे की उद्योग जगत के महानायक फकीर चंद कोहली कौन थे? उनकी मुख्य उपलब्धियां क्या थीं और टाटा एण्ड संस के साथ काम करते हुए इन्होंने आईटी कंपनी टीसीएस को किस तरह स्थापित करके उसको आगे बढ़ाए ।
भारत में सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के पितामह और टीसीएस के प्रथम सीईओ फकीर चंद कोहली हैं । लेकिन सबसे दुखद बात है की वे अब हम लोगों के बीच नहीं रहे । इससे इंडस्ट्री को उनकी कमी हमेशा खलेगी । इस कमी को पूरा करना मुस्किल है और उनके इस आईटी इंडस्ट्री को दिए गए बहुमूल्य योगदान को कोई भुला नहीं पाएगा । उन्होंने जो आईटी इंडस्ट्री के लिए कर दिया है वो हमेशा आदर्श रहेंगे ।
सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के महानायक और पितामह फकीर चंद कोहली टीसीएस(टाटा कॉनसल्टेंसी सर्विसेज़) के प्रथम सीईओ थे। कोहली बहुत ही सुलझे हुए और अनुभवी बॉस थे और उनको मालूम था की टीम को बेहतर बनाने के लिए टीम लीडर और उसकी टीम को तराशना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
ये बखूबी जानते थे की टीम को प्रशिक्षित करने से लेकर उनको एक कड़ी में बांध कर रखे रहना बहुत ज्यादा जरूरी होता है । अतः ये टीम वर्क को ज्यादा महत्व देते थे । इन्होंने अपने नीचे के कर्मचारी से लेकर माननीय नटराजन तक को तराशा है । कोहली ने ही नटराजन को टीसीएस में बतौर एक ट्रेनी के रूप में हायर किया ।
जन्म और प्रारम्भिक जीवन
इनका जन्म 19 मार्च 1924 में हुआ था । इनका जन्म स्थान पेशावर है ।इनके पिता का नाम गोबीन्द्रम कोहली है । इनके पिता का एक छोटा व्यापार थे जो पेशावर छावनी में कृपाराम ड्रैपरस् के मालिक थे ।फकीर चंद ने स्वर्ण नाम की महिला से विवाह किया। ये पेशे से उपभोक्ता अधिकार कार्य- कर्ता और वकील थीं ।इनकी पत्नी की मृत्यु हार्ट-अटैक आने की वजह से सन 2020 में हो गईं । इनके तीन बच्चे हैं ।
इनकी शुरुआती शिक्षा दीक्षा
फकीर चंद कोहली की शुरुवाती शिक्षा खालसा मिडिल स्कूल और नैशनल हाई-स्कूल में हुआ था । इसके बाद इन्होंने अपना स्नातक लाहौर में पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरा किया था । ये अपने कॉलेज के गोल्ड मेडेलिस्ट रह चुके हैं । लेकिन जब ये स्नातक के अंतिम वर्ष में थे तो इनके पिता की मृत्यु हो गई ।
इसके बाद ये इंडियन नेवी के लिए अप्लाइ किए और इनका सिलेक्शन भी हो गया । लेकिन जब तक रिजल्ट आता इसी बीच इन्होंने कनाडा Queens University में स्कालरशिप के लिए अप्लाइ किया और वो पास हो गए । अतः ये अपना B.Sc. की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कंप्लीट करने के लिए इस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिए । इन्होंने इसके बाद कैनेडियन जेनेरल एलेक्ट्रिक कंपनी में कुछ समय के लिए काम भी किया और तत्पश्चात MIT से Master of Science in electric Engineer का कोर्स भी पूरा कर लिया ।
कॅरियर & महत्वपूर्ण योगदान
जब फकीर चंद कोहली ने MS कंप्लीट किया तो ये भारत आने से पहले न्यूयॉर्क से पावर सिस्टम ऑपरेशन में प्रशिक्षण भी लिया और टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी को जॉइन किया सिस्टम संचालन के प्रबंधन हेतु लोड डिस्पैचिंग व्यवस्था को मजबूत करने में काफी मदद किए । आगे चलकर ये एलेक्ट्रिक कंपनी के डाइरेक्टर भी बने । लेकिन इससे पहले 1966 में इन्होंने Tata consulting engineers के लिए बड़े पैमाने पर काम किया था । इसमें उन्होंने कंपनी को पावर सिस्टम संचालन हेतु उन्नत इंजीनिरिंग एवं प्रबंधन तकनीक से परिचय कराया ।
FC कोहली टीसीएस के जनरल मनेजर बने
कोहली 1969 में टीसीएस के जनरल मैनेजर बने । फकीर चंद कोहली ने लगभग 1968-69 ईस्वी में जे आर डी टाटा के अनुरोध पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ सेट अप किया । इसके बाद टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी ने पुणे और मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक लाइनों को कंट्रोल करने हेतु एक कंप्युटर सिस्टम बनाया अतः इस प्रकार की प्रणाली स्थापित करने वाली टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी दुनिया की तीसरी उपयोगिता वाली कंपनी बनीं।
टीसीएस कंपनी को कम्प्यूटरीकृत किया
इसके बाद देखा जाए तो फकीर चंद कोहली के नेतृत्व में टीसीएस ने कुछ समय तक आंतरिक रूप से टाटा समूह की सेवा की और उसको कंप्युटरीकृत किया और फिर इसका पहला गठबंधन 1972 ईस्वी में सॉफ्टवेयर सेवाओं के लिए Burroughs corporation कंपनी के साथ हुआ ।
इस प्रकार देखा जाए तो इस कंपनी से टीसीएस को सॉफ्टवेयर का काम मिल गया । इसी के बाद फकीर चंद कोहली इस कंपनी के पहले सीईओ बने । इस पद पर उन्होंने अगले तीन दशकों तक नेतृत्व किया इसके बाद ये रिटायर हो गए । यह कंपनी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सेवा कंपनी है ।
प्रश्न:- फकीर चंद कोहली कौन थे?
उत्तर:- भारत में सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के पितामह और टीसीएस के प्रथम सीईओ फकीर चंद कोहली हैं ।
प्रश्न:- फकीर चंद कोहली का जन्म कब हुआ था?
उत्तर:- इनका जन्म 19 मार्च 1924 में हुआ था । इनका जन्म स्थान पेशावर है ।
प्रश्न:- फकीर चंद कोहली के माता पिता का क्या नाम था?
उत्तर:-इनके पिता का नाम गोबीन्द्रम कोहली है । इनके पिता का एक छोटा व्यापार थे जो पेशावर छावनी में कृपाराम ड्रैपरस् के मालिक थे ।
प्रश्न:- फकीर चंद कोहली की पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर:-फकीर चंद ने स्वर्ण नाम की महिला से विवाह किया। ये पेशे से उपभोक्ता अधिकार कार्य- कर्ता और वकील थीं ।इनकी पत्नी की मृत्यु हार्ट-अटैक आने की वजह से सन 2020 में हो गईं । इनके तीन बच्चे हैं ।
प्रश्न:- फकीर चंद कोहली की शिक्षा दीक्षा कहाँ से हुआ था?
उत्तर:- फकीर चंद कोहली की शुरुवाती शिक्षा खालसा मिडिल स्कूल और नैशनल हाई-स्कूल में हुआ था । इसके बाद इन्होंने अपना स्नातक लाहौर में पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरा किया था । ये अपने कॉलेज के गोल्ड मेडेलिस्ट रह चुके हैं ।
प्रश्न:- फकीर चंद कोहली टीसीएस के मनेजर कब बने?
उत्तर:- कोहली 1969 में टीसीएस के जनरल मैनेजर बने । फकीर चंद कोहली ने लगभग 1968-69 ईस्वी में जे आर डी टाटा के अनुरोध पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ सेट अप किया ।
आज हमने इस लेख में आपको बताया की फकीर चंद कोहली कौन थे और उनकी शिक्षा दीक्षा कैसे हुई थी। आशा है की आप लोगों को ये लेख पसंद आया होगा अगर आपको फकीर चंद कोहली जी के बारे में समझ नहीं आया होगा तो आप जरूर कमेन्ट करके पूछें । दूसरे लेख में हमने फकीर चंद कोहली के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया है आप उसको जरूर एक बार पढ़ें । साथियों पिछले लेख में हमने आपको फकीर चंद कोहली के बारे में बताने का प्रयास किया है लेकिन इस लेख में हम उनके अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दिया है आईए देखते हैं की इस महान दिग्गज ने और कौन कौन से महत्वपूर्ण कार्य किया था । फकीर चंद कोहली के महत्वपूर्ण कार्य