join

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes,Quotes,Muhurat Time

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

happy rakshabandhan quotes|raksha bandhan 2023 muhurat time|raksha bandhan 2023 muhurat time in marathi in hindi:आज यानी 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन के पर्व को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति है। कई लोग आज यानी 30 अगस्त को राखी का पर्व मना रहे हैं तो कुछ 31 अगस्त को राखी बांधेंगे।

अतः बहनें अपने भाइयों को दोनों दिन (शुभ मुहूर्त में) राखी बांध सकती हैं। इस शुभ अवसर पर भाई-बहन एक दूसरे को फोन या सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अपने भाई-बहन और प्रियजनों को इन खूबसूरत संदेशों के जरिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan Wishes

भाई-बहन का रिश्ता बेहद अनूठा होता है. इस रिश्ते में प्यार होता है तो तकरार भी खूब होती है, लड़ाई-झगड़ा होता है तो हंसना-मनाना भी लगा रहता है. भाई-बहन के इसी लगाव और समर्पण का त्योहार है रक्षाबंधन. कहते हैं इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं तो भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा करने का वादा करते हैं. भाई-बहन एकदूसरे को इसदिन गिफ्ट्स भी देते हैं और मिठाईयां खाने-पीने का सिलसिला दिनभर चलता है|

हालांकि, जैसे-जैसे हम बड़े होने लगते हैं रिश्तों के बीच में मीलों की दूरी आ जाती है. अगर आपका भाई या बहन या कोई राखी ब्रदर या सिस्टर आपसे दूर है और आप उन्हें रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं तो यहां दिए शुभकामना संदेश आपके काम आ सकते हैं. इन मैसेजेस (Raksha Bandhan Messages) से बचपन की यादें तो ताजा हो जाएंगी और साथ ही लगेगा जैसे बीता कल दरवाजे की चौखट पर बांह फैलाए खड़ा है|

raksha bandhan 2023 muhurat time in marathi in hindi

राखी बांधने को लेकर कंफ्यूज न हों। हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7:5 मिनट पर होगा। चूंकि आज भद्रा का साया है, जो रात 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। इसलिए रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।

हर वर्ष सावन पूर्णिमा पर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस वर्ष भद्रा काल के चलते रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो आज संध्याकाल 09 बजकर 05 मिनट तक भद्रा काल है। इसके बाद बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। वहीं, 31 अगस्त को प्रातः काल 07 बजकर 05 मिनट तक राखी बांधने का मुहूर्त है।

भले ही राखी अधिकतर लोग मुहूर्त के मुताबिक रात्रि में या 31 अगस्त को राखी बांध रहे हैं लेकिन शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। रक्षाबंधन के पावन मौके पर आप भी अपने भाई या बहन को खास महसूस कराते हुए प्रेमपूर्ण शुभकामना संदेश भेजें। इस लेख में आपको अपने भाई या बहन के लिए रक्षाबंधन के खूबसूरत वॉलपेपर और सुंदर शुभकामना संदेश मिल जाएंगे, जिसे डाउनलोड या कॉपी करके प्रियजनों को व्हाट्सएप और फेसबुक पर भेज सकते हैं।

रक्षाबंधन के बधाई संदेश | Raksha Bandhan Wishes:

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का.
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार ! 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

सदा बना रहे भाई-बहन के बीच प्यार
कभी न हो कोई उनके बीच तकरार
हर दिन खुशियां रहे जीवन में बरकरार
धूमधाम से मनाएं आप सभी
भाई-बहनों का ये पावन राखी का त्योहार.
राखी की हार्थिक बधाइयां!

किस्मत की धनी है वह बहन
जिसके सिर पर है भाई का हाथ
परेशानी कोई भी हो, सदा रहे साथ
कभी लड़ना, कभी झगड़ना, रूठ जाने पर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
यही तो है भाई-बहन का सच्चा प्यार.

happy rakshabandhan quotes

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमे संग रहना है…
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है. 
हैप्पी रक्षाबंधन

मेरा भइया है सबसे प्यारा, सबसे अलग
धन-दौलत, खुशियां ही जीवन में काफी नहीं
हर बहन के लिए अनमोल होता है उसका भइया.
हैप्पी रक्षा बंधन!

राखी, मिठाई, तिलक, ढेर सारी खुशियों की बौछार
बहन-भाई का साथ और प्यार हो बेशुमार
मुबारक हो आप सभी को राखी का ये
पवित्र, पावन और खुशनुमा त्योहार.

Rakhi Wishes and Messages

आया है जश्न का त्योहार,
जिसमें होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाएं राखी का यह त्योहार. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार.

हैप्पी रक्षाबंधन ! 

Happy Raksha Bandhan Wishes

सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज 
कि आप सदा खुश रहो. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

है यह कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा,
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जाएगा,
है ये बंधन एक विश्वास का
जिंदगी भर साथ निभाएगा. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

happy raksha bandhan

राखी है कच्चे धागों से बनी एक डोरप्यार, मीठी शरारतों की होड़ है राखीराखी है भाई की लम्बी उम्र की दुआबहन के प्यार का धुआं है राखी.राखी की ढेरों बधाइयां!

किसी के ज़ख्म पर कौन बांधेगा चाहत की पट्टीबहनें ही ना हों तो कलाई पर कौन बांधेगा राखी.रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!