join

Rajya Sabha Election 2024:BJP wins Himachal seat through draw of lots after tie with Congress

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

विधान भवन परिसर में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के कारण डेढ़ घंटा पहले ही रौनक छाने लगी थी। अखिलेश यादव अपनी पार्टी के चंद विधायकों और पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन संग सुबह 9.10 बजे विधान भवन परिसर के तिलक हॉल में मतदान के लिए जाते दिखे तो सीएम योगी भी पीछे नहीं रहे। दो मिनट बाद ही सीएम योगी आरपीएन सिंह के साथ तिलक हॉल पहुंचे और वोट डाला।

अटकलों और आशंकाओं के उमड़ते-घुमड़ते बादलों को रह-रहकर चीरतीं रणनीतिक कौशल और विपक्षी खेमे में सेंधमारी की सफलता से उपजीं उम्मीदें। मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भाजपा और सपा के बीच हुए चुनावी दंगल का अखाड़ा बने विधान भवन परिसर में कुछ ऐसी ही सियासी धूप-छांव देखने को मिली।

Rajya Sabha Election 2024

हिमाचल में कुल 68 विधायकों ने मतदान किया. कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन इनमें से छह ने क्रॉस वोटिंग की. ऐसे में कांग्रेस के पास 34 विधायक रह गए. वहीं, बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे. कांग्रेस के छह विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी उम्मीदवार के मतों की संख्या बढ़कर 34 हो गई. इसके बाद ड्रॉ के जरिए हर्ष की जीत हुई|

हिमाचल प्रदेश से चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार की जीत चौकाने वाली है. जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता में होगी|

Rajya Sabha Election 2024

राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई थी। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ था। सबसे पहले नतीजे कर्नाटक से आए हैं।

कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर जीते। वहीं बीजेपी के नारायण बंदिगे ने जीत दर्ज की।

हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया है। दोनों को 34-34 वोट मिले थे। टॉस से विजेता का फैसला हुआ।

इधर, क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों की बैठक बुलाई है। यहां कांग्रेस के 6 विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर आई थी।

राज्यसभा चुनाव को लेकर 27 फरवरी की सुबह से ही गहमा-गहमी रही। वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

वहीं, दोपहर बाद खबर आई कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है। ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं। हिमाचल में कांग्रेस के MLA के भाजपा के पक्ष में पाला बदलने की बात कही जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया। भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा जी पाटिल ने ये जानकारी दी। डोड्डनगौड़ा ने ये भी कहा कि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी।

मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया। भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा जी पाटिल ने ये जानकारी दी। डोड्डनगौड़ा ने ये भी कहा कि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी।

उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर चुनाव हैं। तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग की आशंका है। वजह है- 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों पर सस्पेंस है। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं, जिनमें से 12 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं

बिहार-बंगाल में ये कैंडिडेट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे

मध्य प्रदेश से 5, ओडिशा-आंध्र-तेलंगाना से 3-3 कैंडिडेट राज्यसभा गए थे