join

Sauchalay Online Registration 2023 @ swachhbharatmission.gov.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply|sauchalay online Apply 2023:स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय योजना चलायी जा रही है। sauchalay online registration 2023 के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा sauchalay online Apply को हाल ही में शुरू किया गया है जिसमे आप शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

हमारा पर्यावरण भी गंदा होता है इन सभी गंदगी को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा हमारे देश के सभी गरीब लोगों को निशुल्क शौचालय किया जाता है जिससे कि वह सोच को शौचालय में ही करें और गंदगी ना फैलाएं जिससे कि कोई बीमार भी नहीं होगा इन सभी कारणों को देखते हुए हमारे भारत में स्वस्थ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर देखते हुए सभी गरीब भाइयों को और मजदूरों को फ्री में शौचालय दिया जाता है और और इसके लिए सभी गरीबों को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया किया जाता है|

 sauchalay online registration 2023

भारत सरकार द्वारा Swachh Bharat Mission को शुरू किया गया था। जिसके माध्यम से सरकार पात्र नागरिकों को शौचालय बनवाने के लिए दो किस्तों में 12000 रुपए प्रदान करेगी।अब Swachh Bharat Mission Phase 2 Online Apply की प्रक्रिया को जारी किया गया है। जिसके तहत सभी लाभार्थी रजिस्ट्रेशन कर अपने घरों में शौचालय बनवा सकते हैं।

स्वस्छता मिशन के तहत देश में साफ़ -सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साल 2014 से साल 2019 तक Swachh Bharat Mission  के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रथा को ख़त्म करने का काफी प्रयास किया गया था। Swachh Bharat Mission के sauchalay yojana के तहत भारत के सभी गांवों, जिलों ,राज्यों में 100 मिलियन से भी अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया।

sauchalay online Apply 2023

आर्टिकल का नामsauchalay online registration 2023
योजना का क्रियान्वयनभारत सरकार द्वारा
सम्बंधित विभागपेयजल और स्वच्छता विभाग
शौचालय योजना के लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि12,000 हजार रुपए
स्वच्छ भारत मिशन प्रथम चरण वर्ष2014 से 2019
स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय चरण वर्ष2020 -21 से 2024 -25
Swachh Bharat Mission Phase 2 में sauchalay yojana हेतु आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Swachh Bharat Mission (Grameen) ऑफिसियल वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in
साल2023

TAFCOP Portal

Sauchalay Online Registration

दोस्तों प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी परिवारों के लिए शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू किया गया है! स्वच्छ भारत योजना के द्वारा शौचालय लिस्ट में उन सभी व्यक्तियों के नाम शामिल किए गए है! जिनके लिए इस योजना का लाभ दिया जाना है! अगर आप भी अपना नाम Online देखना चाहते है! तो अब आप अपने घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी New Shauchalay List 2023 में अपना नाम देख सकते है! साथ ही जिन लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है! वह जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर दें!

Janani Suraksha Yojana Apply Online

Sauchalay Online Registration 2023 का लाभ 

  • लोगों को घर से बाहर कहीं दूर शौच के लिए जाने की जरुरत नहीं है |
  • खुले में शौच से होने वाली गंदगी बिल्कुल बंद हो जाएगी |
  • गंदगी से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है |
  • शौचालय निर्माण के लिए आपको खुद का पैसा लगाने की कोई जरुरत नहीं है |
  • लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए 12000 रूपये की अनुदान राशि प्राप्त की जाती हैं |
  • हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा |
  • हमारे देश की महिलाएं (बहु – बेटी) को मान सम्मान बढ़ेगा |
  • इससे सामाजिक और आर्थिक स्तर का विकास होगा |

शौचालय योजना के तहत पात्रता 

  • इस योजना में वही लोग पात्र होंगे जिनके पास पहले से शौचालय {Latrine} न हो।
  • ऐसे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे हों।
  • इस तरह की किसी अन्य योजना का लाभ लेने पर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदनकर्ता को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • जरुरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

Also Read This Article:-Aatmanirbhar Bharat Rojgar Yojana  

इन दस्तावेजों की होगी जरुरत ?

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर औऱ
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Also Read This Article:- Pradhan Mantri Rojgar Yojana 

sauchalay online registration 2023

  • शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले Swachh Bharat Mission -grameen की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको citizen corner पर क्लिक करना है क्लिक करते ही इसके नीचे आपको Application form for IHHL का लिंक दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आपके सामने citizen registration का फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ से आपको citizen registration लिंक पर क्लिक करना है।
  • नए पेज पर आपको अपना अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालकर sign in बटन पर क्लिक करना है
    swachhbharat mission online shochalay apply
  • अगले पेज पर आपको पासवर्ड चेंज करने का विकल्प मिलेगा यहाँ से आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
  • पासवर्ड चेंज कर लेने के बाद आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा अब आपको HOME के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने शौचालय योजना ₹12000 आवेदन हेतु Application का डेशबोर्ड खुल कर आ जायेगा। यहाँ से आपको new application पर क्लिक करना है।
  • शौचालय योजना
  • अब नए पेज पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार से होगा –application form sbm phase 2
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों को सही से भरना होगा।
  • सभी सेक्शन को भर लेने के बाद अंत में आपको APPLY के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से sauchalay yojana में online आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।