join

Jhandewalan Mandir Booking|Jhandewalan Mandir E-Pass Booking

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

jhandewalan mandir darshan online booking|jhandewalan mandir pass|jhandewalan mandir e pass|jhandewalan mandir entry ticket|jhandewalan mandir timings:मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना करने के लिए राजधानी के सभी बड़े-छोटे मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गईं हैं। ताकि नवरात्र में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मां के दर्शन सुचारू रूप से हो जाएं।बता दें कि इस बार प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में आने वाले लाखों दर्शनार्थियों के लिए रानी झांसी मार्ग से दो स्थानों से व्यवस्था की गई है। पहला द्वार का नाम सिंह द्वार रखा गया है।

सिंह द्वार से केवल उन दर्शनार्थियों को मां के दर्शन होंगे जो ऑनलाइन बुकिंग कर क्यूआर कोड लेकर आएंगे, जबकि दूसरा द्वार सामान्य भक्तों के लिए होगा। इसी तरह देशबंधु गुप्ता मार्ग से फ्लैटिड फैक्ट्री होकर सामान्य भक्तों को क्यूआर कोड द्वारा गरूड़ द्वार से सेवादार परिवारों के लिए व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को कम से कम समय में दर्शन हो सकें। निकासी द्वार से बाहर निकलने कर मां के भंडारे का प्रसाद भी दिया जाएगा। 

Bookmyshow IPL Tickets 2023

jhandewalan mandir booking

मंदिर प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि मंदिर में फूल-माला, प्रसाद या अन्य कोई वस्तु चढ़ाने नहीं दी जाएगी। कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर परिसर में मां का गुणगान किया जाएगा। मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर के यू-टयूब चैनल व फेसबुक पर किया जायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर व बाहर 170 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । इसके लिए एक कंट्रोलरूम बनाया गया है जहां से मंदिर के सुरक्षाकर्मी व पुलिस टीम इन पर नजर रखेगी।  

हुए इस बार नवरात्र में jhandewalan mandir darshan में प्रवेश के लिए ई-पास की व्यवस्था भी की गई है ताकि दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी न हो। हालांकि, बिना ई-पास के लिए भी लोग मां के दर्शन कर सकेंगे। ई-पास मंदिर की वेबसाइट  से बनवाए जा सकेंगे। ई-पास सुबह साढ़े पांच से छह, छह से सात से लेकर हर घंटे के टाइल स्लाट में बनवाया जा सकेगा। आखिरी स्लाट रात सात से आठ बजे का है।

बता दें कि इस बार प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में आने वाले लाखों दर्शनार्थियों के लिए रानी झांसी मार्ग से दो स्थानों से व्यवस्था की गई है। पहला द्वार का नाम सिंह द्वार रखा गया है। सिंह द्वार से केवल उन दर्शनार्थियों को मां के दर्शन होंगे जो ऑनलाइन बुकिंग कर क्यूआर कोड लेकर आएंगे, जबकि दूसरा द्वार सामान्य भक्तों के लिए होगा। इसी तरह देशबंधु गुप्ता मार्ग से फ्लैटिड फैक्ट्री होकर सामान्य भक्तों को क्यूआर कोड द्वारा गरूड़ द्वार से सेवादार परिवारों के लिए व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को कम से कम समय में दर्शन हो सकें। निकासी द्वार से बाहर निकलने कर मां के भंडारे का प्रसाद भी दिया जाएगा। 

Yuva Sangam Registration Portal

jhandewalan mandir timings

दर्शन समय सारिणी

नवरात्रों में मंदिर प्रातः 4.00 बजे खुलकर रात्रि 12.00 बजे बंद होता है।

सायं 6.15 से सायं 7.00 बजे तक मंदिर सफाई सफाई हेतु बंद रहता है ।

मंदिर में आरती का समय

मंगला आरती 06:00 बजे | प्रातः श्रृंगार आरती 09:00 बजे

दोपहर भोग आरती 12:00 बजे | सायं श्रृंगार आरती 07:30 बजे

शयन आरती पट बंद होने का समय रात्रि 10:00

TTD 300 Tickets For April 2023

jhandewalan mandir epass booking

  • jhandewalan mandir darshan online booking जल्द अप्लाई करें
  • क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन बुकिंग का लिंक दिखाई देगा|
jhandewalan mandir epass booking
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी दिया जाएगा|
  • ओटीपी आने के बाद आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म आएगा एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी ध्यान से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए|
  • थोड़े समय के बाद आपके मोबाइल नंबर पर टोकन नंबर दे दिया जाएगा|