ATM TM Card क्या है: एटीएम एक प्रकार का डिवाइस होता है जिसकी भाषा सिर्फ इंटरनेट ही पढ़ सकता है । एटीएम कार्ड सिर्फ एटीएम मशीन ही पढ़ सकता है । यह एक प्रकार से आयत आकार का होता है । इसमें सामने के तरफ 16 अंकों का एक नंबर लिखा रहता है । और नीचे की तरफ कार्ड की वैलिडीटी दिया रहता है और उसके बगल में कार्ड की एक्स्पाइरी डेट होता है और नीचे की तरफ एटीएम के ऑनर का नाम का कॉमपुटेराइज्ड लिखा रहता है ।
कार्ड के पीछे ब्लैक कलर की पट्टी के नीचे थोड़ा सफेद खाली जगह होता है जिसमें कार्डधारक को अपना सिग्नचर करना होता है । इसके बगल में एक तीन से चार अंकों का CVV नंबर होता है जो काफी गोपनीय होता है । ये ब्लैक कलर की पट्टी के माध्यम से ही एटीएम मशीन कार्ड को पढ़ पाता है ।
इसे भी जरूर पढ़ें:-Computer Kya Hai
इस काली पट्टी में एक नैनो चिप लगा होता है जिसमें बैंक की और कार्डधारक की जानकारी छिपी होती है । इसके द्वारा मशीन जान पाता है की कार्डधारक के खाते में कितना पैसा है ।
साथियों आपको बैंक एटीएम कार्ड के साथ ही एक तीन से चार अंकों का गोपिनीय पिन भी बैंक देता है जिसके माध्यम से कार्डधारक पैसे की निकासी कर पाता है । एटीएम कार्ड को आप हमेशा संभाल कर रखें। यह एक संवेदनशील होता है जिसका प्रयोग आप लोगो को सावधानी से करना चाहिए ।
ATM, Debit Card & Credit Card में क्या अंतर है?
जब आप इसका प्रयोग करते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी भी हासिल करना चाहिए। हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं । इन तीनों के बारे में एक एक करके समझते हैं ।
ATM Card
साथियों एटीएम कार्ड से सिर्फ आप एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं । इसतरह के कार्ड में आपको Master,Visa या rupay आदि का लोगों नहीं मिलेगा । ये कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है जिसमें से आपके अकाउंट में जितने पैसे होंगे आप निकाल पाएंगे । एटीएम कार्ड से आप सिर्फ एटीएम मशीन से ही पैसा निकाल सकते हैं इसका इस्तेमाल और किसी अन्य कार्य में नहीं कर पाएंगे ।
Debit Card
डेबिट कार्ड भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है लेकिन आपको डेबिट कार्ड पर Master,Visa या rupay का लोगों मिलेगा । लेकिन आप यहाँ पर आप एक बात का ध्यान रखें की डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नहीं होता है । इन दोनों में बहुत अंतर है ।
इस कार्ड से भी जब आप पैसा निकालेंगे तो आपके अकाउंट से पैसा कट जाएगा जितना आपने निकाला है । इस कार्ड का भी आकार और रंग एटीएम कार्ड की तरह होता है ।
इसे भी जोर पढ़ें:-Eehhaaa Jaa Lifestyle App Registration 2022
लेकिन एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर यह है की जहां आप एटीएम कार्ड से पैसा एटीएम मशीन से ही निकाल पाएंगे वहीं डेबिट कार्ड से आप अनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं । इसके अलावा आप स्वाइप करके भी पेमेंट कर सकते हैं ।
Credit Card क्या है?
इस कार्ड का भी आकार प्रकार डेबिट कार्ड की तरह होता है और इस पर भी Master,Visa या rupay का लोगो लगा होता है । लेकीन आप यहाँ एक बात समझ लें की एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह यहाँ क्रेडिट कार्ड आपके सेविंग खाते के आधार पर नहीं दिया जाता है । यह आपके खाते से लिंक भी नहीं होता है ।
बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस कार्ड को जब Issue करता है तो सालाना उससे कुछ चार्ज लेता है । इसमें बैंक या कॉम्पनी एक तय रकम के अनुसार उधार देती है । अतः आपको तय समय पर आपको इस रकम को वापस भी करना होता है । अगर आप उस पैसे को वापस नहीं करते हैं तो आपसे बैंक मोटा चार्ज भी करता है।
एटीएम मशीन में आप एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को कैसे इस्तेमाल करेंगे?
- सबसे पहले आप एटीएम कार्ड को लेकर एटीएम मशीन में जाएं ।
- इसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड उस मशीन में स्वाइप करें ।
- कार्ड को स्वाइप करते समय कार्ड की सही पोजीशन पर आपका ध्यान होना चाहिए । एटीएम कार्ड में फिक्स काली पट्टी दाहिने साइड में नीचे की तरफ होना चाहिए ।
- जब आप कार्ड को स्वाइप करते हैं तो आपसे भाषा के बारे में पूछा जाएगा । अपने चॉइस के अनुसार आप अपनी भाषा को चुन लें।
- जब आप भाषा को चुनते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल कर आएगा जिसे आपको चुनना है।
- इसमें आपको withdrawal या निकासी वाले ऑप्शन को चुनना है । इसके बाद आपको अकाउंट टाइप पर जाना है । जो भी आपका अकाउंट का स्टैटस है जैसे सैविंग या करेंट आप उसको अपने सुविधा के अनुसार चुन लें ।
- इसके बाद आप राशि या अमाउन्ट वाला ऑप्शन चुन सकते हैं । इसमें आपको अपने जरूरत के हिसाब से राशि डालना है और उसको सिलेक्ट करके ओके कर देना है ।
- इसके बाद आपसे एटीएम पिन मांगा जाएगा। आप अपना एटीएम पिन हमेशा गोपनिय रखें । किसी को नहीं बताएं । यहाँ तक बैंक अधिकारी को भी नहीं। इसका प्रमुख कारण है की अगर दूसरा आपके खाते के बारे में जान जाएगा तो आपका खाता कब साफ हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा ।
- यहाँ पर जैसे आप अपना एटीएम पिन डालेंगे आपका पैसा आपके पास होगा ।
- लेकिन आप यहाँ के बात का ध्यान रखें। ये हमने आपको एटीएम मशीन के बारे में नॉर्मल प्रोसेस बाताएं हैं। हर एटीएम का अलग अलग प्रोसेस हो सकता है ।
- अतः इस बात का आप ध्यान रखें । हर एटीएम मशीन की बनावट और स्ट्रक्चर अलग अलग हो सकता है ।
आज इस लेख में आपने क्या सीखा?
आज के इस लेख में आपने सीखा की एटीएम कार्ड क्या है, डेबिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड क्या है, इन तीनों में अंतर क्या है? इन तीनों का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
हमें आशा है की आप लोगों को हमारा यह लेख पसंद आया होगा । आज अपने जरूर कुछ नया सीखा इस लेख से । अगर आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया आप इस लेख को अपने सगे संबंधियों और रिस्तेदारों में जरूर शेयर करें ।
और आप हमें कॉमेंट करके बताएं की यह लेख कैसा लगा आप लोगों को। हम जानकारी को यहीं विराम देते हैं और अगले लेख में आप लोगों से मिलते हैं। तब तक के लिए धन्यवाद!