join

Congress Candidate List Release: कांग्रेस उम्मीदवारों की नई सूची जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

राजस्थान में बीजेपी की दूसरी सूची जारी के बाद अब कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की दी है. इस सूची में 33 उम्मीदवारों का नाम का ऐलान पार्टी ने किया है. बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची में 33 प्रत्याशियों में से 9 महिला प्रत्याशी हैं. पार्टी ने सादलपुर से कृष्णा पूनिया, मंडावा से रीता चौधरी मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा को टिकट दिया है. वहीं अमित चौहान को नौहार, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, टोंक से सचिन पायलट और सरदारपुर से अशोक गहलोत को चुनावी मैदान में उतारा गया है|

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी पहली उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 33 नामों की घोषणा हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं, सचिन पायलट टोंक से फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट मिला है|

Congress Candidate List Release

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई थी. पहली और दूसरी लिस्ट के साथ 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में कांग्रेस ने 76 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में तीन निर्दलीय को भी टिकट मिला है. जिसमें सिरोही से संयम लोढ़ा, महुवा से ओम प्रकाश हुंडला, मारवाड़ जंक्शन से खुशबीर सिंह शामिल हैं.  

इसके अलावा इस लिस्ट में कई मंत्री के नाम भी शामिल हैं. दूसरी सूची में तीन महिलाओं को भी टिकट मिला है. महिलाओं में शकुंतला रावत, नसीम अख्तर और सुशीला डूडी को टिकट मिला है|

दो सूची में अभी तक 20 मंत्रियों को मिला है. लेकिन शांति धारीवाल, जाहिदा खान सहित कई मंत्रियों का टिकट अभी भी पेंडिंग है. धारीवाल के नाम पर पार्टी आलाकमान द्वारा आपत्ति जताए जाने की बात बीते दिनों सामने आई थी. दूसरी ओर कामां में जाहिदा खान का विरोध हो रहा है. ऐसे में उनका टिकट भी अभी तक फाइनल नहीं हो सका है|

कांग्रेस उम्मीदवारों की नई सूची यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest and Breaking News on NDTV

congress second list rajasthan

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस की सूची में खास क्या?

  • 13 सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका
  • मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा
  • जोधपुर सूरसागर से पिछला चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी अयूब खान के बेटे को टिकट दिया गया
  • भरतपुर सीट आरएलडी के लिए छोड़ी यहां से सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं 

अब सिर्फ 21 उम्मीदवारों का एलान बाकी
छह सूचियों को मिलाकर कांग्रेस अब तक 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब सिर्फ 21 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है। जयपुर की एक झोटवाड़ा सीट फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। यहां पार्टी की ओर से किसी बड़े चहरे को मैदान में उतारे की तैयारी है। 

इन्हें यहां से मिला टिकट

  • लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू
  • आहोर से सरोज चौधरी
  • पिलानी से पीतराम काला
  • शाहपुरा से मनीष यादव
  • चोमू से शिखा बराला
  • संगरिया से अभिमन्यु पूनिया
  • विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
  • अलवर शहर से अजय अग्रवाल
  • आमेर से प्रशांत शर्मा
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा
  • श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा
  • लोहावट से किशनाराम बिश्नोई
  • मालपुरा से घासीलाल चौधरी
  • हवामहल से आरआर तिवाड़ी
  • दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
  • मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी
  • खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह
  • पिलानी से प्रीतराम काला
  • भादरा से अनीता बेनीवाल
  • भरतपुर आरएलडी के लिए छोडी- यहां सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं
  • सूरसागर से शहजाद खान
  • चोरासी से ताराचंद भगोरा
  • फलोदी से प्रकाश छगानी




इससे पहले पांच सूचियां जारी कर चुकी है कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस की ओर से पांच सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पार्टी की ओर से 156 सीटों पर उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतारा जा चुकी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33, दूसरी में 44 और तीसरी में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जबकि, 31 अक्तूबर को चौथी और पांचवीं सूची जारी की गई थी। इनमें चौथी सूची में 56 और पांचवीं में पांच नामों का एलान किया गया था।