join

MP Mantri Mandal List 2024:मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

mp mantri mandal list pdf:मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार का विस्तारीकरण होने जा रहा है. नई सरकार में 30 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शिवराज सरकार में भी 33 मंत्री मध्य प्रदेश की कमान संभाल रहे थे. इस बार भी पुरानी सरकार की तरह ही संख्या देखी जा सकती है. हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव का असर मंत्रिमंडल की सूची में देखने को मिल सकता है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्रिमंडल की लिस्ट को लेकर नेताओं ने दिल्ली में बैठक भी की. अब पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस बार मंत्रिमंडल की सूची में लोकसभा चुनाव का असर देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एक-एक विधायक को मंत्री बना सकती है. इस बार कई नए विधायकों को भी मंत्री बनने का मौका भी मिल सकता है|

mp mantri mandal list 2024

डा. मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई। देर रात करीब दो घंटे तक चली बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मप्र के मंत्री मंडल में नामों की सूची को लेकर चर्चा हुई। कैबिनेट में नई पीढ़ी की झलक देखने को मिलेगी।

पहली बार के विधायकों को शामिल करने पर अमित शाह निर्णय लेंगे। बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मंत्री मंडल की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे।सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रस्तावित 15 से 18 नामों को लेकर सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच सहमति बन गई है। अब संभावना जताई जा रही है कि दो चरणों में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश के संभावित मंत्रियों की लिस्ट|mp mantri mandal list pdf

क्रमांकनामविधानसभास्थिति
1एंदलसिंह कंसानासुमावलीसिंधिया समर्थक
2प्रद्युम्न सिंह तोमरग्वालियरसिंधिया समर्थक
3पन्नालाल शाक्यगुनाएससी
4भूपेंद्र सिंहखुरईओबीसी
5गोविंद राजपूतसुरखीसामान्य वर्ग
6हरीशकंर खटीकजताराएससी
7ललिता यादवछतरपुरओबीसी
8धर्मेंद्र लोधीजबेराजातिगत समीकरण साधने वाले
9ब्रजेंद्र प्रताप सिंहपन्नावीडी शर्मा की पसंद
10दिव्यराज सिंहसिरमौरयुवा चेहरा
11राजेंद्र शुक्लारीवाविंध्य में ब्राह्मणों का सबसे बड़ा चेहरा
12रीति पाठकसीधीआलाकमान की पसंद
13मनीषा सिंहजय सिंह नगरआदिवासी वोट बैंक
14बिसाहूलाल सिंहअनूपपुरआदिवासी चेहरा
15संजय पाठकविजयराघवगढ़लगातार विधायक, पहले भी मंत्री रहे
16अजय विश्नोईबड़वानीअनुभवी
17राकेश सिंहजबलपुर पश्चिमसाफ छवि, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
18संपतिया उइकेमंडलामहिला कोटा, आदिवासी वोट बैंक
19योगेश पंडाग्रेआमलादो बार के विधायक
20प्रभुराम चौधरीसांचीसिंधिया समर्थक
21नारायण सिंह पंवारब्यावरादूसरी बार के विधायक
22अरुण भीमावदशाजापुरदूसरी बार के विधायक
23राजेश सोनकरसोनकच्छदो बार के विधायक
24आशीष शर्माखातेगांवतीन बार के विधायक
25विजय शाहहरसूदलगातार विधायक, आदिवासी चेहरा
26अर्चना चिटनीसबुरहानपुरमहिला कोटा, आरएसएस की पसंद
27निर्मला भूरियापेटलावदआदिवासी चेहरा, पहले भी विधायक रही
28रमेश मेंदोलाइंदौर (क्रमांक 2)लगातार विधायक, सबसे ज्यादा वोटो से जीते
29उषा ठाकुरमहूहिंदुत्व का चेहरा, लगातार विधायक
30तुलसी सिलावटसांवेरशिवराज सरकार में मंत्री रहे
31मोहन यादवउज्जैन दक्षिणदंबग नेता की छवि
32चेतन कश्यपरतलाम नगरलगातार विधायक बन रहे हैं
33जगदीश देवड़ामल्हारगढ़शिवराज सरकार में वित्तमंत्री रहे
34हरदीप डंगसुवासराशिवराज सरकार में मंत्री रहे

अर्चना चिटनिस का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट में चल रहा है। बुरहानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस पहले भी सरकार में रह चुकी हैं। इनका नाम भी मंत्रिमंडल में चल रहा है। महिलाओं के लिए आरक्षण और संघ की पसंद की वजह से इनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। अर्चना चिटनिस ने इस बार 31 हजार से ज्यादा वोट से कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह शेरा पर जीत दर्ज की थी।