join

Ruk Jana Nahi Result 2023;mpbse.nic.in 2023 12th,10th result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

ruk jana nahi exam date 2023|ruk jana nahi yojana kya hai:रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के इसे चरितार्थ करती मप्र की रूक जाना नहीं योजना बनाई गई है। यह एक ऐसी योजना है जो मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की है। आप इस योजना का पंजीयन कभी भी कर सकते है। यह योजना छात्रों के लिए एक वरदान है। यह सरकार की एक पहल है जिसमें सभी विद्यार्थियों को एक शिक्षा के क्षेत्र में एक मौका दिया जाता है।

जिसमें अगर कोई छात्र परीक्षा में विफल होता है तो आगे की पढ़ाई कर सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले पंजीयन कराना होता है। यह योजना उन विद्यार्थियों के लाभकारी होगी जो एमपी बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में फेल हो जाते है। उन्हें पास होने का दूसरा अवसर दिया जाएगा। इस शासकीय योजना में 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।इस योजना को 2016 में शुरू किया गया था।इससे बोर्ड परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया जाता है।

Ruk Jana Nahi Result 2023

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 25 मई 2023 को दोपहर 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. दोनों कक्षाओं में करीब 18 लाख लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परिणाम आने के बाद कुछ छात्र पास हो गए, लेकिन कुछ छात्र फेल भी हो गए हैं. इन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम (पूरक परीक्षा) देने का मौका मिलेगा| हालांकि, जो लोग 3 या उससे ज्यादा विषयों में फेल होंगे उन्हें फेल माना जाएगा. अच्छी बात ये है कि असफल हुए छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. 3 से ज्यादा विषयों में भी फेल होने के बावजूद उनका साल खराब नहीं होगा|

बोर्ड परीक्षा में असफल हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा. सभी असफल छात्र रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi yojna) के तहत फिर से परीक्षा दे सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा. रुक जाना नहीं योजना में छात्र दोबारा बोर्ड की परीक्षा देकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं. छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से ही मध्य प्रदेश सरकार ने 2016 में रुक जाना नहीं योजना लांच की थी|

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana online Registration

ruk jana nahi yojana kya hai

“रुक जाना नहीं योजना” छात्रों के लिए एक बरदान है। “रुका जाना नहीं योजना” मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा लिया गया एक पहल है जिसमें सभी स्टूडेंट्स को एक मोका मिलेगा, जिसमें अगर कोई छात्र फ़ेल हो गया है किसी भी कारण और वो अभी आगेकी पढ़ाई करना चाहता है तो इस योजना पे रेजिस्ट्रेसन करके अपना परीक्षा दे सकते हैं।

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सरकारी योजना का शुभारम्भ वर्ष 2016 में किया गया था। इस योजना में 10 वीं तथा 12 वीं के छात्रों के लिए रुक जाना नहीं बोर्ड, साल में 2 बार परीक्षा आयोजित करता है

mpbse.nic.in 2023 12th,10th result

एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यानी बुधवार 25 जुलाई 2023 को कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षाओं का आयोजन क्रमश 15 से 24 जून और फिर 15 से 30 जून किया था।

मध्य प्रदेश MPSOS की ‘रूक जाना नहीं’ रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपीएसओएस द्वारा नतीजों की घोषणा आज यानी बुधवार, 25 जुलाई 2023 को कभी भी की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से औपचारिक तौर पर MP रूक जाना नहीं रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय का एलान नहीं किया गया है, ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mpsos.nic.in पर नजर बनाए रखें।

MP Vimarsh Portal 2023

Ruk Jana Nahi Yojana के यह है उद्देश्य

रुक जाना नहीं योजना का आरंभ 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की स्कूल िशिक्षा बोर्ड सभी बच्चों को एक और मोका देना चाहती है। जिसके चलते बच्चे अपना भविष्‍य को संवार सकें। एक नए प्रयास के साथ साथ वे अपनी पढ़ाई जारी रखकर अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।इस योजना से उन सारे छात्रों को एक आत्मविश्वास मिलेगा कि वे भी दूसरे छात्रों से कम नहीं है। अगर कोई कम नंबर से पास हुआ हो या फिर परीक्षा नहीं दे पाया। वे सारे छात्र खुद को एक दूसरा मोका दे सकते हैं।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

Ruk Jana Nahi Form टाइम टेबल

इस योजना का संचालन मप्र स्कूल शिक्षा विभाग करता है। इस परीक्षा के लिए आवेदक को माशिमं की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा। पिछले साल 10वीं की परीक्षा 26 दिसंम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक चली थी। और 12 वीं की परीक्षा 26 दिसंम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। इस साल यह परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।

रुक जाना नहीं दसवीं का टाइम टेबल

सीरियल नंबरविषयदिनदिनांक
1.सामाजिक विज्ञान (300)बुधवार15 दिसंबर
2.विशिष्ट भाषा -हिंदी (001) द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य)- हिंदी (401)गुरुवार16 दिसंबर
3.विशिष्ट भाषा – उर्दू (008) तृतीय भाषा (सामान्य) – उर्दू (508)शुक्रवार17 दिसंबर
4.विशिष्ट भाषा – संस्कृत (012) द्वितीय एवं तृतीय भाषा (सामान्य) – संस्कृत (512)शनिवार18 दिसंबर
5.गणित (100)सोमवार20 दिसंबर
6.विज्ञान (200)मंगलवार21 दिसंबर
7.तृतीय भाषा (सामान्य) – मराठी(502), गुजराती(504), पंजाबी(507), सिंधी (509) केवल मूक तथा बघिर छात्रों के लिए- पेंटिंग केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए – संगीतबुधवार22 दिसंबर
8.विशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (011) तृतीय एवं तृतीय भाषा (सामान्य) – अंग्रेजी (411)गुरुवार23 दिसंबर
9.नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन प्रोग्राम के समस्त विषयशुक्रवार24 दिसंबर

रुक जाना नहीं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल

Serial numberDateDaySubject
115 Decemberबुधवारभूगोल (120), रसायन (220), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एंड स्वास्थ (620), स्टिल लाइफ एन्ड डिज़ाइन (520), तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल (VOC)
216 Decemberगुरुवारविशिष्ट भाषा – संस्कृत (003)
317 Decemberशुक्रवारइतिहास (110), भौतिक (210), व्यवसाय अध्ययन (310), एली. ऑफ़ साइंस एन्ड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर (410), गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (610), ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (510)
418 Decemberशनिवारबुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)
520 Decemberसोमवारइन्वायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रुरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप (आधार कोर्स) कृषि मानविकी (165), समाज शास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), होम साइंस (168), एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट एंटरप्रेन्योरशिप, फाउंडेशन कोर्स
621 December 20201मंगलवारराजनीति शास्त्र (130), विज्ञान के तत्व (631), व्यावसायिक अर्थशास्त्र (331), भारतीय कला का इतिहास (530), द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स,एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज (430),
722 Decemberबुधवारबायोटेक्नोलॉजी(832), अर्थशास्त्र (140), बायोटेक्नालॉजी, ड्राइंग एंड डिजाईनिंग (162), प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, बायोलॉजी (231),
823 Decemberगुरुवारद्वितीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (052), संस्कृत (053), हिंदी (051), मराठी (054), उर्दू (055)
924 Decemberशुक्रवारनेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क
1027 Decemberसोमवारउच्च गणित (150)
1128 Decemberमंगलवारइनफॉर्मेटिक प्रेक्टिस (151), इंडियन म्यूजिक (161)
1229 Decemberबुधवारविशिष्ट भाषा – हिंदी (001), अंग्रेजी (002), (वोकेशनल के छात्रों सहित), उर्दू (005)
1330 Decemberगुरुवारड्राइंग एंड डिजाइनिंग (162)

रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • 10 वी की फ़ैल की मार्कशीट
  • जो 12 वी में फ़ैल हुए है उनकी 12 वी फ़ैल मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Ruk Jana Nahi Result 2023

1. सबसे पहले mpsos.nic.in पेज पर जाएं
2. यहां ‘रुक जाना नहीं योजना’ सेक्शन में एक्टिव रिजल्ट पर क्लिक करें
3. फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें
4. इसके बाद नये पेज पर छात्र-छात्राओं को रोल नंबर भरकर सबमिट करें
5. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

रुक जाना नहीं योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस MP Board Ruk Jana Nahi Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और एक बार फिर बोर्ड की परीक्षा देने के लिए  एप्लीकेशन फॉर्म भरे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |
ruk jana nhi
  • इस होम पेज पर आपको  रुक जाना नहीं योजना का ऑप्शन दिखाई देगा  |आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस आगे पर आपको सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा फिर आपको रूप जाना नहीं के अंतर्गत Application Form पर क्लिक करना होगा |
Ruk Jana Nhi Application Form
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपने 10 या 12 वी का रोल नंबर डालना होगा | और यदि आप बीपीएल धारक है तो आपको yes  पर अगर नहीं है तो no पर क्लिक कर दे |
  • फिर कैप्चा कोड डाले और सर्च के बटन पर क्लिक कर दे |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पेज पर आपकी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी |इसमें आपको नीचे अपना सेण्टर को चुनना होगा जहा से आप पेपर देना चाहते है अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपको आगे आपको आपकी पूरी जानकारी मिलेगी और आपको यहाँ पर आपको कितना पेमेंट पाय करना यह भी मिलेगा |
  • पेमेंट करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करे आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN  के माध्यम से पेमेंट कर सकते है |