join

UPSC full form in Hindi | UPSC को हिंदी में क्या कहते हैं ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

UPSC full form in Hindi | UPSC को हिंदी में क्या कहते हैं ? UPSC का पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग होता है । इसके अलावा इसका अंग्रेजी में Full form Union Public Service Commission होता है । आपको बताते चलें की यह भारत की एक बहुत ही प्रतिष्ठित, लोकप्रिय, और प्रसिद्ध संस्था है। यह संस्था मुख्य रूप से केन्द्रीय सेवा, अखिल भारतीय सेवा, और संघ के सशस्त्र बलों के लिए भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओं को आयोजित करवाती है ।

UPSC full form in Hindi

आपको बता दें की UPSC जिसका पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) है और यह एक  राष्ट्रीय स्तर का इग्ज़ैम है जिसमें भारत के केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले लगभग 24 सेवाओं में परीक्षा और भर्ती एक लिए जिम्मेदारी निभाती है । यह देशभर में प्रत्येक वर्ष प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन करता है ।

देश के लाखों एवं कारोड़ों उम्मीदवार अपना पूरा जीवन पूरी तरह समर्पित करके भारत में नंबर वन की नौकरी पाने के लिए इच्छुक रहते हैं। UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करके देश की सेवा करना न केवल उम्मीदवार के लिए गौरव की बात होती है बल्कि समाज में भी इनको बहुत ज्यादा मान सम्मान मिलता है। परंतु यह तो सब लोग जानते है की यूपीएससी इग्ज़ैम भारत की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से है ।  

यूपीएससी क्या है?

यूपीएससी एक स्वतंत्र संगठन होता है । यह भारत में Level A & Level B के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके किसी भी काम में कोई बाहरी  पावर दखल अंदाजी नहीं कर सकता है । अतः यह संस्था मुख्य रूप से सब कार्य स्वतंत्र होकर करता है । कोई भी निकाय या संस्था इसके कार्य में बाधा नहीं डाल सकता है

कब हुई थी यूपीएससी की स्थापना ?

UPSC जिसका पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) है इसकी स्थापना 01 October 1926 ईस्वी को हुई थी ।

इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है । इसका ऑफिसियल वेबसाईट जिसका लिंक है- www.upsc.gov.in

यूपीएससी में कौन कौन सा पद शामिल हैं?

आपको बता दें की इस संस्था द्वारा चयनित किए गए उम्मीदवार भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय विदेश सेवा(आईएफ़एस) भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस),आदि विभागों में सेवा प्रदान करते हैं । कॉमर्स,साइंस, और ह्यूमैनिटीज की विभिन्न शाखाओं से 48 ऑप्शनल सब्जेक्ट प्रदान करता है.

यूपीएससी के प्रमुख कार्य क्या है – 

संविधान के अनुच्छेद 320 के द्वारा इसमें अन्‍य बातों के साथ-साथ सिविल सेवाओं तथा अन्य पदों के लिए भर्ती से संबंधीत सभी जिम्मेदारियां आयोग के पास होती है, ऐसे किसी भी तरह के भी मामले में योग का परामर्श लिया जाना अनिवार्य है. संविधान के अनुच्छेद 320 के अंतर्गत यूपीएससी के प्रकार्य इस प्रकार हैं:

UPSC के प्रमुख कार्य क्या है?

आपको बता दें की संविधान के अनुच्छेद 320 के द्वारा अन्य सभी बातों के अलावा इसमें सिविल सेवा और उसके पदों के लिए भर्ती संबंधी जिम्मेदारियाँ आयोग के पास निहित है । इस अनुच्छेद में आयोग के कार्यों और जिम्मेदारिओ का वर्णन किया गया ।

संघ के सेवाओं के लिए नियुक्ति के लिए यूपीएससी- Union Public Service Commission द्वारा परीक्षाओं का आयोजन कराना ।

एक पारदर्शी और निष्पक्ष इंटरव्यू का आयोजन करके योग्य और प्रतिभाशाली वाले अभ्यर्थियों का सीधी भर्ती करना होता है।

यूपीएससी द्वारा प्रोन्नति/प्रतिनियुक्ति/समामेलन द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति करना ।

यूपीएससी द्वारा भारत सरकार के अधीन विभिन्न सेवाओ के लिए और मुख्य अन्य पदों के लिए भर्ती नियम को तैयार करना और उनमें हर प्रकार से संसोधन करना ।

विभिन्‍न सिविल सेवाओं से संबंधित अनुशासनात्मक मामले ।

भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आयोग को प्रेषित किसी भी मामले में सरकार को परामर्श देना

भारत के राष्ट्रपति द्वारा आयोग को भेजे गए किसी भी प्रकार के मामले पर सरकार को सलाह देना ।

यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षाएं:-

Indian Administrative Service Examination

Engineering Service Examination

Indian Forest Service Examination

Combined Defence Service Examination

National Defence Academy Examination

Special Class Railway Apprentice

Combined Medical Service Examination

Indian Economic Service/Indian Statical Service Examination

Combined Geoscientist and Geologist Examination

Central Armed Police Forces

आपको बता दें की यह सर्वविदित है की UPSC द्वारा चयनित होकर भारत सरकर के अंतर्गत भारत के किसी भी कोने में में नंबर वन की नौकरी पाना एक बहुत ही सम्मानजानक स्थिति को जन्म देता है। साथियों इसके अंतर्गत  न केवल बढ़िया वेतन ही मिलता है बल्कि , प्रतिष्ठा, मान, सम्मान आपका, आपके परिवार का, आपके गाँव का और आपके जिले का नाम रोशन होता है । अतः आप लक्ष्य बनाकर अपने जीवन को सवारिए । आने वाली पीढ़ी भी आपको याद करती रहेगी । आपके वंश का नाम रोशन होगा ।

इसके अलावा आपको समाज में जो मान सम्मान तो मिलेगा ही आपका बेहतर भविष्य भी बनेगा । हालांकि आपको बता दें की यह परीक्षा इतना आसान नहीं है फिर भी बहुत कठिन भी नहीं है ।

अगर उम्मीदवार अपने जीवन के मूल्य को समझकर इसकी तैयारी करे तो निश्चित तौर पर सफल हो जाएगा । इसके तैयारी के लिए आपको पूरी तरह से समर्पण की भावना को लेकर पढ़ना पड़ेगा । इसके लिए आप किताबों का चयन करें उसका अध्ययन करें और साथ ही उसमें अपनी पकड़ मजबूत करें ।

साथ ही आप हर विषय को अच्छे से समझें और उसपर नोट्स बना लें जरूरत पड़े तो कोचिंग भी जॉइन करें । नियमित पढ़ें भले ही कम पढ़ें । समय का सदुपयोग करें और इसकी महत्व को समझते हुए अपनी तैयारी में पूरे जोर से लग जाएं । साथियों आपको मजा भी आएगा । एक यह चेलेंज जॉब होता है ।

आज आपने क्या सीखा?

UPSC जिसका पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) है और यह एक  राष्ट्रीय स्तर का इग्ज़ैम है जिसमें भारत के केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले लगभग 24 सेवाओं में परीक्षा और भर्ती एक लिए जिम्मेदारी निभाती है । यह देशभर में प्रत्येक वर्ष प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन करता है

Acrpro.org के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये समझाने का प्रयास किया कि यूपीएससी Full Form क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर विराम करने का इजाजत दीजिये।अगर किसी प्रकार का कहीं कोई गलती रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।