vinayaka chaturthi wishes:विनायक चतुर्थी के दिन गणपति की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. चूंकि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इसलिए इस दिन गणेश के विधिवत पूजन से जीवन की सारी समस्याओं का अंत हो जाता है|हिंदू धर्म में सभी चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित हैं. आज 20 अगस्त 2023 को सावन महीने की विनायक चतुर्थी है. इस बार 2 महीने का सावन पड़ने के कारण विनायक चतुर्थी भी 2 पड़ रही हैं. आज सावन की दूसरी विनायक चतुर्थी है|
इस विनायक चतुर्थी पर 5 बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जो एक अद्भुत संयोग बना रहे हैं. पंचांग के अनुसार आज विनायक चतुर्थी के दिन साध्य योग, शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग जैसे 5 शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को बहुत शुभ माना गया है. इन शुभ योगों के चलते आज का दिन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन जातकों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा रहने वाली है, जो इनके सारे संकट दूर कर देगी|

Vinayaka Chaturthi 2023
Vinayak Chaturthi 2023: आज 20 अगस्त 2023, रविवार को सावन महीने की विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. इस विनायक चतुर्थी पर कई शुभ योगों का अद्भुत संयोग बन रहा है, जो कुछ लोगों के लिए बहुत शुभ है|भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना चल रहा है. सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर आज विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत भागवान गणेश को समर्पित है. विनायक चतुर्थी के दिन गणपति की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. चूंकि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इसलिए इस दिन गणेश के विधिवत पूजन से जीवन की सारी समस्याओं का अंत हो जाता है|
भगवान गणेश को सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है. कोई भी मंत्र, जाप, अनुष्ठान गणेश पूजा के बिना सफल नहीं होता है. शास्त्रों में विनायक चतुर्थी की महिमा का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है. इस दिन गणपति की आराधना करने से व्यक्ति को धन-लाभ, सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है. आज के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से सभी दुख समाप्त हो जाते हैं|
विनायक चतुर्थी पर 5 शुभ योग
1. सर्वार्थ सिद्धि योग– सुबह 05.53 बजे से 21 अगस्त को सुबह 04.22 बजे तक
2. रवि योग– सुबह 06.21 बजे से 21 अगस्त को सुबह सुबह 04.22 बजे तक
3. अमृत सिद्धि योग – 20 अगस्त को सुबह 5.53 बजे से पूरे दिन रहेगा
4. साध्य योग– 19 अगस्त रात 09.19 बजे 20 अगस्त को रात 09.58 बजे तक
5. शुभ योग– 20 अगस्त 2023, 09.58 बजे से 21 अगस्त को रात 10.20 बजे तक
vinayaka chaturthi 2023 Wishes in Hindi
1. चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बांट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाएं।
vinayaka chaturthi wishes
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
3. पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया.
Happy Ganesh Chaturthi
4. भगवान गणेश जी आपको खुशियां सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
5. सारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
6. करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां .!
गणपति जी की होगी कृपा,
हैं सब पर आशीर्वाद उनका ..!!
7. आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. आकाश क्या धरती क्या, हर जगह पर हो आपका नाम,
दुआ है मेरी यह गणेश जी से
कि वो पूरा कराए आपका हर काम,
और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
10. जब भी करो कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना नाम,
बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
happy vinayaka chaturthi 2023 wishes
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है…
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2023
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !
Ganesh Chaturthi 2023 wishes!