join

Driving License Kaise Banwaye ? जानिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Driving License Kaise Banwaye ? जानिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें: साथियों आज आधुनिक दौर में बढ़ते हुए इंटरनेट के प्रभाव ने हर चीज को बहुत ही आसान कर दिया है और हम घर बैठे ही सभी कामों को आसान तरीके से निपटा लेते हैं। इसी तरह हम आप लोगों के इस लेख के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे में कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं-

इस लेख के माध्यम से हम आपको Driving License बनाने की प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे। यहाँ हम आपको बताएँगे की आप कुछ आसान तरीके स्टेप को फॉलो करेक कैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं वो भी घर बैठे?

अगर आपको वाहन लेकर सड़क पर निकलना है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं है और आप इसे बनवाने की प्रक्रिया को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की आसान सी ऑनलाइन प्रक्रिया (Driving License Application Process) के बारे में जानकारी देने वाले हैं. लेकिन, इसका प्रोसेस बताने से पहले हम आपको जानकारी दे दें कि ड्राइविंग लाइसेंस दो स्टेज में बनता है, सबसे पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है और उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है.

Driving License बनवाने के लिए मुख्य अर्हता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो ।
  • कुछ नियमों को छोड़कर उम्मीदवार की उम्र १८ साल से ऊपर हो। साथ ही उम्मीदवार को ट्रैफिक के नियम और शर्तों की जानकारी अच्छे से होना चाहिए। इसके अलावा Age Proof और Address Proof दोनों प्रकार के डॉक्यूमेन्स उसके पास होना चाहिए।  
  • ५० cc का बिना गियर वाला मोटर साइकिल उम्मीदवार के पास है और उम्मीदवार के माता पिता की रजामंदी है और उम्मीदवार १६ साल का हो गया है तो वह Driving License के लिए आवेदन कर सकता है। 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप Driving License के लिए Apply कर रहे हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की रखना पड़ेगा जैसे-

Permanent Address:- 

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट 
  •  टेलीफोन और इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • वैलिड राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र जो तहसील या डीएम  द्वारा जारी किया गया हो
  • हॉउस टैक्स रिसीप्ट 

ID Proof: –

  • पासपोर्ट 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • आईडी कार्ड 

DOB Proof: –

  • बर्थ सर्टिफिकेट 
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड 
  • DOB के लिए एफिड डेविड(जो मजिस्ट्रेट के सामने बना हो)
  • इसके अलावा चार पासपोर्ट साइज़ का कलर फोटो 

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते हैं?

इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। जब इसका ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाता है तो आप सबसे पहले होम पेज को नीचे scroll करते हुए जाएँ और अब आपके अपने दाहिने तरफ नीचे कि तरफ आपको “ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज” का ऑप्शन दिखायी देगा उस पर आपको क्लिक करना है। –https://parivahan.gov.in/parivahan/

  • जब आप इस पेज पर पहुँच जाते हैं तो अब आपको अपना state  Select कर लेना है।जब आप अपना state  Select कर लेते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है। इसमें आपको एक ऑप्शन आपको दिखाई देता है जिसपर आपको “अप्लाई लर्नर लाइसेंस” पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है ।
  • यहाँ आप Continue पर क्लिक करके आगे चलें जाएँ। नेक्स्ट स्टेप में “Lerner License Number” & अपना DOB डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यदि आप अगले पेज पर चले जाते हैं तो आपके सामने “Driving License Online Form” खुल जायेगा इसमें आपको अपना सभी  डिटेल्स सही सही भर देना है।
  • अब आपको विभाग द्वारा मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है। यहाँ आप एक-एक करके सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देते हैं तो नेक्स्ट स्टेप  में आपको “DL Appointment” के लिए समय Select करना होता है। इसको सिलेक्ट ध्यान से करें क्योकिं इसी समय केअनुसार आपको “RTO” ऑफिस में जाकर अपने Knowledg का परफॉरमेंस देना है।जो
  • नेक्स्ट स्टेप  में आपको फीस वाले विकल्प पर जाना होता है और ऑनलाइन फीस पर Click कर देना है जब आप यहाँ अपना पेमेंट कर देते है तभी आपका Application Complete माना जाता है और तभी वो RTO ऑफिस में Online ही चला जाता है।
  • यदि यहाँ आपकी सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करते हैं तो आपके स्क्रीन पर एक नंबर दिखता है जो Auto Generate होता है।
  • इस तरह आप अपने घर बैठे बहुत ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाइ कर पाएंगे ।

अपना फिजिकल टेस्ट कैसे दें?

यदि यहाँ पर आपका आवेदन असेप्ट हो जाता है तो आपको अपॉइंटमेंट के आधार पर आपको RTO office में जाना पड़ता है। RTO office में आपका फिजिकल टेस्ट होता है। लेकिन यहाँ पर आप एक बात का ध्यान जरूर रखें की जो भी आपको कहीं से जानकारी प्राप्त होती है उसका सही तरीके से प्रयोग करें। यहाँ पर आप अपना ड्राइविंग टेस्ट देते हुए आपको सही तरीके से ट्रैफिक के सारे नियम फॉलो करना है ताकि ऑफिसर को यह लगे की आप रोड पर ड्राइविंग करने के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हो गए हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के खोने पर क्या करें? 

यदि आपको लगता है की किसी कारण से आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं  खो गया है या कोई चुरा लिया है अथवा कहीं गलती से गायब हो गया तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बहुत ही आसानी से इसके लिए डुप्लीकेट लाइसेंस RTO office से बनवा सकते हैं। यहाँ पर सबसे पहले तो आप अपने सबसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएँ और वहाँ पहुँच कर  एक लिखित कम्प्लेन दर्ज करवा दें की मेरा किसी कारण से लाइसेंस गुम हो गया है। साथ ही में जो आपने लिखित कॉम्पलेन करवा दिया है तो एक लिखित कम्प्लेन की कॉपी अपने पास जरूर रखें ।

जब आप लिखित शिकायत दर्ज करवा देते हैं तो इसके बाद अपने शहर के नोटरी ऑफिस में जाकर एक एफिडडेविड भी बनवा लें और उसमें ड्राइविंग लाइसेंस खोने के सभी कारण बता दें। आप डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें साथ ही उस फॉर्म के साथ ये एफिडेविड और एफआईआर की एक कॉपी संलग्न कर दें।इस तरह आप देखेंगे की इसके बाद आपका लाइसेंस बन जायेगा। 

आज आपने इस लेख में क्या सीखा?

आज हमने इस लेख में आपको बताया की आप कैसे घर बैठे बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो करते हुए ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाइ कर पाएंगे। आजकल इंटरनेट ने सभी चीजों को बहुत ही आसान कर दिया है और अगर हमारे पास स्मार्ट फोन है तो घर बैठे ऑनलाइन सभी चीजें कर सकते हैं ।

आशा है की आप लोगों को ये लेख पसंद आया होगा अगर आपको ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे में किसी तरह का परेशानी हो रही है तो निश्चिंत होकर प्रश्न करें और आप जरूर कमेन्ट करके पूछें ।