join

How Many Sim On Your Name|Sim kiske naam par hai kaise pata kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (5.8k Member) Join Now

Hamare naam se kitne sim hai kaise pata kare|sim kiske naam par hai kaise pata kare|tafcop पोर्टल आधार कार्ड|aadhar sim card link status|मेरे नाम पर कितनी सिम है|सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन:क्या कभी आपने सोचा है कि हम कई सारे कामों के लिए अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स कई जगहों पर सब्मिट कराते हैं, पर क्या वो सेफ हैं? क्या उनका कोई मिसयूज तो नहीं करता होगा? क्योंकि आजकल बहुत आसानी से उन डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके आपके नाम से कोई भी सिम कार्ड (SIM Card) ले सकता है. कई ठग ऐसे दूसरों की डीटेल्स हासिल करके सिम कार्ड इशू करवा लेते है और फिर ऐसे घर बैठे-बिठाए कोई भी फ्रॉड आपके नाम से हो सकता हैं. अगर ऐसा अपने सोचा है तो घबराएं नहीं| आज हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं. यानी कि आप एक आधार कार्ड पर 9 मोबाइल नंबर चला सकते हैं. ऐसे में जब भी आप अपने डॉक्युमेंट्स किसी को दें तो ऐसा बिलकुल न सोचे कि उनका मिसयूज नहीं हो सकता हैं. मिसयूज न हो इस बात के लिए आप डॉक्युमेंट्स में साफ- साफ लिख सकते हैं कि ये डॉक्युमेंट्स किस काम के लिए दिए गए हैं. ऐसा करने से उन डॉक्युमेंट्स से सिम लेना या फिर कोई भी फ्रॉड करने की संभावना कम हो जाएगी|

How Many Sim On Your Name

 सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है|जब भी आप मार्केट में सिम कार्ड (SIM Card) खरीदने जाते हैं तो आपको इसे खरीदने के लिए एक आईडी प्रूफ (ID Proof) की जरूरत होती है. ऐसे में हम इसके लिए आधार कार्ड जमा करते हैं. सिम कार्ड लेने के लिए केवाईसी (KYC) कराना आवश्यक हैं. इसके बाद ही टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) हमारे सिम को एक्टिव करती है. ऐसे में सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. ऐसे में पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब किसी व्यक्ति के नाम पर कई सिम एक्टिव है उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं हैं|

How Sim Card Running on Aadhaar:इन सिम से कई बार गैर कानूनी गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है. ऐसे में समय-समय पर इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम एक्टिवेट हैं|सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है. एक वक्त पर आप अधिकतम 6 सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं. अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार पर कुल कितने सिम एक्टिव हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके यह आसानी से पता कर सकते हैं|

PM Vishwakarma Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Aapke Naam Kitni Sim Hai highlights

Artical Nameआपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं पता करें
Post NameAapke Naam Kitni Sim Hai
Categoryटेक्नोलॉजी
Year2023
Sim Companyभारतीय एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, जिओ, बीएसएनएल
Websitehttps://tafcop.dgtelecom.gov.in/

Yuva Sangam Portal

एक आधार पर कितने सिम ले सकते हैं?

सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है. एक वक्त पर आप अधिकतम 6 सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं| अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार पर कुल कितने सिम एक्टिव हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके यह आसानी से पता कर सकते हैं|

Digital India Internship Scheme 2023 Apply Online

कई बार फ्रॉड आपके नाम पर ले लेते हैं सिम

दरअसल, कई बार आपको पता नहीं होता है कि आपकी आईडी (आधार कार्ड) पर कितने सिम चल रहे हैं| वहीं, कई बार फ्रॉड किसी की भी आईडी से सिम ले लेते हैं और गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं| इससे जिसके नाम पर सिम है, उसके लिए मुश्किल पैदा हो जाती है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेटेड हैं|

TAFCOP Portal

How Many Sim Cards are Running in Your Name?

आप यह जानना चाहते हैं कि आप के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं तो उसे जानने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं |

सबसे पहले https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं|
– मोबाइल नंबर दर्ज करें और मोबाइल फोन पर आए OTP को भरें|
– OTP सब्मिट करने के बाद एक लिस्ट दिखेगी. इस लिस्ट में आपके लिंक्ड सिम कार्ड की डिटेल होगी|
– इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं|
– कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी. इससे पता लगेगा कि आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है|

PM Kusum Yojana Online Registration

मेरे नाम पर कितनी सिम है कैसे पता करें?

मोबाइल सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा जारी टैफकॉप कंज्यूमर पोर्टल (Tafcop Consumer Portal) पर जाना होता है, इसकी सहायता से पता कर सकते हैं कि आप के नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। आप लैपटॉप ना होने पर स्मार्टफोन की भी मदद ले सकते हैं।

मेरे आधार पर कितने सिम सक्रिय हैं?

अगर आपको नहीं पता कि आपके आधार से कितने सिम कार्ड लिंक हैं, तो आप कुछ सरल चरणों का पालन करके आसानी से पता लगा सकते हैं। दूरसंचार विभाग के TAFCO पोर्टल पर जाकर, आप आसानी से यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपके डिवाइस पर कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं । इसके अलावा, यदि आपको सूची में नकली सिम मिलती है, तो आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं।

आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं कैसे चेक करें?

आप अगर उलझन में हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन सा या कितने मोबाइल नंबर लिंक हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए पोर्टल https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना है। अब आपको यहां पर अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो आधार से लिंक है।